बाघ के हमले से हुई नर तेंदुए की मौत, पोस्टमार्टम के बाद किया दाह संस्कार

दीवानगंज के वन विकास निगम क्षेत्र पी 11 में मिला तेंदुए का शव
रिपोर्टर : मुकेश साहू
रायसेन । जिले के सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंबाडी के गांव बसिया के लोहरपुरा के पास जंगल में बुधवार को एक तेंदुआ का शव मिला। जिसकी वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंच गया था। पूरी रात वन अमला तेंदुए के शव की रखवाली करता रहा। सुबह घटना स्थल पर वन विभाग और निगम विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही भोपाल से जीव विशेषज्ञ डॉक्टर पशांत देशमुख, डॉक्टर विनीत तिवारी, नायब तहसीलदार नियति साहू, अंबाडी सरपंच कुंती रमेशकुमार अहिरवार सहित गांव के कई ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। अधिकारी द्वारा 50 मीटर तक घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने पर पता चला कि तेंदुआ के पास ही बाघ के पैर के निशान मिले हैं। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाघ और तेंदुआ की आपस की लड़ाई में तेंदुआ की मौत हुई हो। यहां जंगल निगम पीएफ 11 के अंदर आती है। घटना स्थल पर ही तेंदुए का पोस्टमार्टम कर सैंपल ले लिए गए हैं सैंपल को जबलपुर भेजा जाएगा तेंदुआ को जंगल में ही अधिकारियों को उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।
डॉक्टर विनीत तिवारी ने बताया कि जहां पर तेंदुआ का शव मिला है उसके आसपास 50 मीटर के दायरे में शेर के पैर के निशान भी मिले हैं जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शेर भी उसी जगह पर आया होगा बाघ ने जैसे ही तेंदुए पर पंजे से बार किया तो तेंदुआ का सामने से सर फट गया था सर की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई है। मौत किस कारण से हुई है इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। अभी सैंपल कलेक्ट कर फोरेंसिक जांच के लिए जबलपुर भेजा जा रहा है।
तरुण कौरव, डीएम विदिशा, रायसेन परियोजना मंडल वन विकास निगम भोपाल का कहना है कि बुधवार के दिन सूचना मिली थी कि दीवानगंज पी11 क्षेत्र में तेंदुए का शव मिला है। अंधेरा होने की वजह से गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया है। संभवता ऐसा लग रहा है कि यहां पर बाघ का मूवमेंट है। जहां पर तेंदुए का शव मिला है। वहां से 20 मीटर दूर टाइगर के पदचिन्ह मिले हैं। बाघ के अटैक से ही तेंदुए की मौत हुई है। क्योंकि उसके बॉडी पर जख्म भी मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और स्थिति साफ होगी। तेंदुए का दाह संस्कार कर दिया गया है।