मध्य प्रदेश

बिजली लाइन में हुआ फाल्ट पूरी रात अंधेरे में गुजरी

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । बिजली लाइनों में फाल्ट कोई नई बात नहीं है अधिक लोड के कारण या अन्य किसी वजह से फाल्ट होना सुधार होने तक बिजली गायब होना आम सी बात हो गई है नगर के गर्ल्स स्कूल रोड पर विद्युत लाइन में धमाके के साथ हुए फाल्ट से 12 घंटे से अधिक लोगों को बिना बिजली के गुजारना पड़ा जिसके कारण इनवर्टर ने भी साथ छोड़ दिया बिना लाइट के लोग अन्य कार्यों के लिए परेशान होते रहे मकानों के ऊपर रखी हुई पानी की टंकियों में टिल्लू मोटर के नहीं चलने से पानी नहीं पहुंच पाया करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद बिजली कंपनी के लाइनमैन व हेल्पर ओं द्वारा पाडा सुधार कर सप्लाई चालू की गई सब लोगों ने राहत की सांस ली।
गर्ल्स स्कूल रोड पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार के मकान के सामने रात करीब 10 बजे अचानक तेज आवाज के साथ फाल्ट हो गया और लाइन में आग लग गई जिससे पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद हो गई।
लोग बिजली कंपनी के कार्यालय में फोन लगाते रहे लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया वही लाइनमैन को कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला जिसके कारण काफी देर बाद सप्लाई बंद हो सकी तब कहीं जाकर आग बुझी इसे एक दिन पहले कपड़े की दुकान के पास खंभे में फाल्ट हुआ था जिससे आग काफी फैल गई थी और दुकान जलते जलते बची थी। रात करीब 10:00 बजे से गर्ल्स स्कूल रोड से लेकर गांधी बाजार रोड तक की लाइट दोपहर 1 बजे तक बंद रही उसके बाद फाल्ट सुधारा गया।
लाइट नहीं होने से परेशान लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को एक टोल फ्री नंबर जारी करना चाहिए जिस पर इमरजेंसी में संपर्क करने पर शिकायत दर्ज हो सके क्योंकि कंट्रोल रूम का लैंडलाइन फोन हमेशा बंद बताया जाता है या बिजी।
फाल्ट के बारे में बिजली कंपनी के जेई विकास शर्मा ने बताया कि ओवरलोड के कारण उक्त फाल्ट सामने आया जिसे सुधारने में थोड़ा समय लगा, उपभोक्ताओं के लिए हुई असुविधा के लिए खेद है।

Related Articles

Back to top button