बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी की बीमारी से उन्मूलन हेतु समस्त प्रदेश के साथ-साथ विकासखंड बेगमगंज में भी दिनांक 7 मार्च 2024 से एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ एसडीएम सौरभ मिश्रा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश गुप्ता, डॉक्टर नितिन तोमर, डॉ संदीप यादव, मेडिसिन विशेषज्ञ एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग स्टाफ के द्वारा किया गया व सीबीएमओ डॉ. डीके गुप्ता, बीपीएम जय सिंह के मार्गदर्शन में लोगों को टीके भी लगाए गए।
टीवी की बीमारी से बचाव हेतु विकासखंड बेगमगंज में टीके लगाए जाने वाले लोगों का सर्वे किया गया है सर्वे में तकरीबन 14274 लोगों को टीके लगाए जाने हैं। एडल्ट बीसीजी टीकाकरण माइक्रो प्लान अनुसार प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को लगाए जाएंगे। एडल्ट बीसीजी टीकाकरण 60 से ऊपर आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों को, धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों को, डायबिटीज की बीमारी वाले लोगों को, विगत 5 वर्ष में किसी को टीवी की बीमारी हुई हो उसको, टीवी की बीमारी के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों को एवं अत्यधिक दुबले पतले लोगों को किया जाना है।