भगवान भक्त पक्षपाती है : पंडित सुरेंद्र कृष्ण शास्त्री

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली। नगर के हरिओम नगर हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय संगीतमय श्री भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के चतुर्थ दिवस पर बताया कि भगवान भक्त पक्षपाती है वैसे तो प्रभु समदर्शी है उन्होंने चौपाई के माध्यम से बताया कि सब मम प्रिय सब उठ जाए तन्हू मोहि मनुज अति भाये भगवान भक्तों के लिए पूर्ण समर्पित है प्रभु के प्रति सत्य एवं निष्ठा होनी चाहिए भगवान को और कोई प्रिय नहीं है श्री शास्त्री जी ने आगे बताया कि श्रीमद्भागवत में श्रीमन नारायण भगवान विष्णु ने राजा बलि से तीन पग में पूरी धरती नाप ली थी और भक्त पहलाद को हरण कश्यप के पाप से बचाया था जो भक्त पहलाद उनके प्रिय भक्त हुए थे। साथ ही कथा में कृष्ण जन्मोत्सव की भी कथा सुनाई और भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से नगर वासियों ने मनाया। इसके बाद गोवर्धन एवं कृष्ण की लीला कथा में सुनाई गई। आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमी बंधु से अपील करते हुए कहा की कथा में पधार कर एवं श्रवण कर पुण्य लाभ कमाए का आग्रह किया है।