भाजपा आलीशान कार्यालय बनवाने में मस्त, जनता महंगाई से त्रस्त : रतनचंद्र जैन

बढ़ती मंहगाई के बोझ तले दबी जनता, देगी शिवराज सरकार को ज़बाब – रतनचंद्र जैन पुलिस की चालानी कार्रवाई पर भी जताया रोष
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । मध्यप्रदेश में एक बार फिर बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है जिसका विरोध दर्ज कराते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन चंद जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार लगातार जनता को लूटने का काम कर रही है एक तरफ तो शिवराज सिंह जी कहते हैं कि मध्य प्रदेश की जनता उनका परिवार है लेकिन वह अपने ही परिवार को महंगाई के बोझ तले दबा रहे हैं। मध्यप्रदेश में बिजली की दरों में 1.6% की वृद्धि की गई है जिसका बोझ मध्य प्रदेश की जनता पर ही पड़ने वाला है। शिवराज सिंह चौहान पहले ही प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दवा चुके हैं जिसकी भरपाई जनता को ही करनी पड़ रही है। पेट्रोल डीजल घरेलू गैस सिलेंडर पहले से ही महंगे हैं और अब बिजली का बोझ अलग से। एक तरफ भाजपा अपनी प्रदेश कार्यालय को आलीशान कार्यालय में बदल रही है भाजपा को जनता की कोई फिक्र नहीं है वह तो अपने आलीशान कार्यालय को बनवाने में मस्त है। महंगाई को लेकर शिवराज सिंह चौहान को जवाब जनता देगी। महंगाई से जनता है त्रस्त, शिवराज सरकार मदमस्त। इसी तरह दमोह पुलिस द्वारा लगातार संपूर्ण जिले में चालानी कार्रवाई की जा रही है वर्तमान में विभिन्न धर्मों के त्योहार चल रहे हैं आम जनता घर से त्यौहार का सामान लेने के लिए निकलती है तो चालानी कार्रवाई के नाम पर जनता की जेब का पैसा चालान में चला जाता है एक गरीब व्यक्ति ऐसे में कैसे नवरात्रि मनाए या रोजा रख पाए। पुलिस प्रशासन लगातार अनावश्यक चेकिंग के नाम पर जनता को परेशान कर रही है पुलिस प्रशासन के इस रवैया के विरोध में और महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस द्वारा शीघ्र ही एक बड़े आंदोलन किया जाएगा।