राजनीति

भाजपा का मीडिया संयुक्त संभागीय प्रशिक्षण वर्ग 10 जनवरी को रायसेन में

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा, संगठन प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा होंगे वर्ग में शामिल
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । भारतीय जनता पार्टी के प्रान्तीय आव्हान पर भाजपा मीडिया विभाग के भोपाल संभाग, नर्मदापुरम संभाग का संयुक्त संभागीय प्रशिक्षण वर्ग रायसेन जिला मुख्यालय के शगुन मैरिज गार्डन मुखर्जी नगर में आयोजित किया जाएगा।
दो संभागो के इस प्रशिक्षण की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार, ब्रजगोपाल लोया, महामंत्री रामकुमार साहू, कार्यालय मंत्री मोहन चक्रवर्ती, जिला मीडिया प्रभारी हरि बाबू साहू ने वर्ग स्थल का निरीक्षण किया।
प्रदेश के पदाधिकारी एवं जिले के पदाधिकारियों ने शगुन मैरिज गार्डन में पहुंच कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू ने बताया कि संयुक्त संभागीय प्रशिक्षण वर्ग 10 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे से रायसेन जिले के शगुन गार्डन में होगा। संयुक्त संभागीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, विदिशा रायसेन लोस सीट के सांसद रमाकांत भार्गव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक रामपाल सिंराजपूत, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा सहित प्रदेश के अन्य वक्ता एवं भाजपा मीडिया विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे। साथ ही संभाग एवं जिले में निवासरत प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, जिला मीडिया प्रभारी, जिला सह मीडिया प्रभारी, मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी एवं मंडलों के मीडिया प्रभारी प्रशिक्षण वर्ग में अपेक्षित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा अपनी मीडिया टीम को सशक्त बनाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण वर्ग प्रत्येक संभाग में कर रही है। पार्टी की विचारधारा की विकास यात्रा, बढ़ता भारत बढ़ता मध्यप्रदेश, समाचार निर्माण, मीडिया के कार्य व व्यवहार जैसे बिषयों पर विस्तार से इस प्रशिक्षण वर्ग में चर्चा होगी।

Related Articles

Back to top button