भाजपा नेता की दबंगई पुलिस थाना के पास चौराहे पर एक दलित समेत चार को बुरी तरह पीटा
लाइसेंसी रायफल से पीड़तों पर किया फायर, 4 गंभीर रूप से घायल सागर रेफर
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । सुल्तानगंज में महज 100 फीट दूर बस स्टैंड चौराहे, भाजपा नेता और उनके परिजनों ने मडिया गुसाईं निवासी एक दलित सहित 4 लोगों को बुरी तरह पीटा उसी दौरान लाइसेंसी राइफल से पीड़ितों को जान से मारने की नियत से उनके ऊपर गोली भी चलाई। घटना में चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें गंभीर हालत में सागर रेफर किए गया वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल फैला। पुलिस ने दोनों पक्षों के ऊपर प्रकरण कायम किया है।
रविवार दोपहर 2 बजे के करीब सुल्तानगंज थाना के समीप बस स्टैंड चौराहा पर देशराज सिंह तोमर ने खड़े होकर अपने भाई अरविंद तोमर, पुष्पेंद्र तोमर, आशु तोमर, और करीब 6 अन्य गुर्गों से मडिया गुसाईं निवासी नरोत्तम खंगार, धनराजवन, महेशवन, बाबूवन को डंडों से बेरहमी से पीटा और देशराज तोमर के भाई अरविंद तोमर ने अपनी लाइसेंसी राइफल से उक्त लोगो के ऊपर गोली भी चलाई पास में खड़े पीड़तों के चाचा ने राइफल की नाल को हाथ मार कर ऊपर कर दिया अन्यथा अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोस्वामी परिवार के एक लड़के द्वारा बस स्टैंड पर अपनी बाइक खड़ी कर दी इस पर तोमर परिवार के एक लड़के ने आपत्ति लेते हुए कहा कि मेरे सामने गाड़ी कैसे खड़ी कर दी। इस बात पर दोनों युवकों में विवाद हो गया । जिसके कारण बाद में विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को थाने ले गई, जहां पर घायलों की फरियाद पर पुलिस ने धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में भाजपा नेता देशराज तोमर समेत रामबाबू पंडित, अरविंद सिंह तोमर, डोली तोमर, अस्सु तोमर, वैभव तोमर, विट्ठल तोमर 7 लोगों पर धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506 एवं 307 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने फरियादी अभिनव सिंह तोमर पिता अरविंद सिंह तोमर की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष के बबलूवन गोस्वामी काशीरामवन गोस्वामी , जीवन, रंजीत, श्रीवन गोस्वामी, गोलू गोस्वामी, बाबूवन गोस्वामी पर धारा 147, 148, 149, 294, 323 ,506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज करा है ।
घटना के बाद सभी आरोपीगण फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुल्तानगंज जितेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि दोनों पक्षों पर अलग-अलग धाराओं में प्रकरण कायम किया गया है फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।