कृषि

भारतीय किसान संघ तहसील की मासिक बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखेड़ा। भारतीय किसान संघ की मासिक आयोजन साईखेडा मै किया । बलराम पूजन अर्चन के बाद किसानो ने शासन प्रशासन साईखेडा मंडी चालू कर माल खरीदेने बा व्यापारियों से घर पर माल न खरीदने बात कही।
व्यापारियों को मंडी आकर बोली लगाने चाहिए ,अधिकारी और व्यापारियों की मिली भगत से किसानों को माल मंडी भाव जैसे बाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है ।साईखेडा क्षेत्र में कलेक्टर महोदय का दौरा रहता है उस दिन साईखेडा मे व्यापारी माल खरीदी नहीं करते। बाद सभी ने विधुत विभाग की समस्या का लेकर ओईसी महोदय को ज्ञापन सौंपा
जिसमें वोल्टेज समस्या का निदान हो ।133 केवी सबस्टेशन साईखेडा मे बनाया जाए किसानों के जले हुए ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाए
उक्त समस्या का निराकरण नहीं होने पर 3 मई किसान संघ करेगा आंदोलन बैठक में निर्णय लिया गया ।
तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, मंत्री सुरेन्द्र सिंह राजपूत, संभाग सदस्य तेजसिंह तोमर, विजय मालपानी, जिला सदस्य राकेश खेमरिया, जिला उपाध्यक्ष साहब सिंह लोधी, गाडरवारा तहसील अध्यक्ष महेश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी नितिन तिवारी, भोपाल सिंह पटेल, अन्नीलाल वर्मा, नीतेश लोधी, रजनीश तिवारी, पहलाद सिंह पटेल, अनुज पचौरी, विश्वनाथ शर्मा, मोहन सिंह पटेल, राम महेश शर्मा, नरेश राय, राजेश राय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button