मध्य प्रदेश

भोर भय निकले ज्वारे विसर्जन को, ढोलक, मजीरा भक्तों के संघ, देवी मंदिरों में पूजा अर्चना की धूम

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास

जबलपुर । जबलपुर जिले सहित सिहोरा नगर में कंकाली माई मंदिर में बोए गये ज्वारे का शुक्रवार की सुबह 6 बजे विजय दसमी पर्व के अवसर पर माँ कंकाली माई दरबार के स्थापित ज्वारे निकले मंदिर में भोर पहर से ही भक्तों की भीड़ ज्वारे दर्शन करने व माँ के स्थान पर बोए हुये ज्वारे के विसर्जन के लिए सुबह-सुबह 6 बजे मंदिर प्रांगण से ढोलक मजीरा की धुन के साथ झन्डा बाजार,कटरा मोहल्ला होते हुए निकल पड़े विसर्जन को ।
वही गाधी ग्राम बुढ़ागर में बंजारी माई के दरबार में भक्तों की भीड़ दर्शन करने और सौवा कुंट्ल के भंडारे का प्रसाद पाने भक्ति की कतार लगीं रही । माँ ज्वाला मुखी देवी दरवार,माँ खडरा वाली माई दरवार, माँ शारदा देवी द्वार, माँ बुढ़ी माई दरबार,माँ चित्रावर माई के दरबार में माँ के दर्शन पाने भक्ति भावना का मौहाल नजर आया ।

Related Articles

Back to top button