मध्य प्रदेश

मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं करें पूर्ण : कलेक्टर

समय-सीमा की बैठक मे विभागीय योजनाओं एवं कार्याे की समीक्षा कर कलेक्टर नें दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान | लोक सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी नगरीय निकाय अपनें क्षेत्र के बूथों की आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करना प्राथिमकता से सुनिश्चित करें । मतदान के दौरान मतदान दलों को बूथों पर किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इस हेतु सेक्टर अधिकारी अभी से मतदान केन्द्रों की बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण कर उन्हे दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें । किसी बूथ पर 3 या उससे अधिक मतदान केन्द्र होनें की दशा में वहां एक से अधिक शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये उक्त निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक के उपस्थित अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।
बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विभिन्न विभागों में लंबित एवं प्रचलित न्यायालयीन अवमानना प्रकरणों सहित आयोग को प्राप्त विभिन्न विभागों के लंबित प्रतिवेदनों की समीक्षा कर न्यायालयीन प्रकरणों पर जवाबदावा प्रस्तुत करनें तथा आयोग की लंबित शिकायतों का प्रतिवेदन देनें के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए ।
सरसों का रकवा बढानें के करें प्रयास
कलेक्टर अवि प्रसाद ने समय सीमा की बैठक के दौरान उपसंचालक कृषि को रीठी एवं ढीमरखेड़ा में सरसों का रकवा बढानें हेतु किसानों को प्रेरित करनें के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए नाबार्ड के साथ बैठक आयोजित कर एफ.पी.ओ तैयार करनें के निर्देश दिए ।
विभागीय अधिकारी आवंटित भूमि करें व्यवस्थित
भवन निर्माण के प्रयोजन के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने बैठक के दौरान जिले के विभिन्न विभागों को बडी संख्या में आवंटित की गई शासकीय भूमियों को व्यवस्थित करनें हेतु विभागीय अधिकारियों तथा राजस्व अधिकारियों को भूस्वामी दर्ज करने का कार्य पूरी गंभीरता से करनें की हिदायत दी साथ ही उन्होंने गूगल शीट के माध्यम से कृत कार्यवाही की जानकारी प्रेषित करनें के निर्देश दिए।
सहकारी समिति गठन की कार्यवाही में लाएं गति
आत्मा परियोजना के माध्यम से रीठी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों के चिरौंजी उत्पादक कृषकों हेतु चिरौंजी प्रसंस्करण इकाई हेतु नवीन बहुउद्धेशीय सहकारी समिति के गठन के संबध मे की गई कार्यवाही एवं क्षेत्र में अचार उत्पादन क्षमता की जानकारी चाहे जाने पर अवगत कराया गया कि क्षेत्र में लगभग 700 से 800 क्विंटल अचार गुठली का उत्पादन होता है। समिति गठन हेतु फॉर्म भरवानें की कार्यवाही के प्रचलन मे होने की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इस कार्य को और अधिक गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
नोटिस का जवाब न देने वालो पर करें कार्यवाही
विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को जारी किये गए नोटिस के प्रस्तुत जवाबों की समीक्षा की जाकर शेष 11 प्रकरणों जिनका जवाब अभी तक प्रस्तुत नहीं किया गया है उनपर लघुशास्ति का ज्ञापपत्र जारी करनें के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए ।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बैठक के दौरान ऐसे किसानों के खाता नंबर मे त्रुटि के कारण हुए असफल भुगतान के संबंध मे सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील को सोसायटी से संपर्क करते हुए जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए गए । भू – राजस्व जमा न होनें पर खदान चालू होने के संबंध में डेडरेंट की जानकारी से अवगत करानें, ग्राम पंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम बनेहरी प्राथमिक शाला भवन की बाउन्ड्रीवाल निर्माण हेतु अग्रिम कार्यवाही करनें के निर्देश सी.ई.ओ. ढीमरखेड़ा को दिए। इस दौरान विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी है।

Related Articles

Back to top button