मध्य प्रदेश

मयंक गुप्ता का हुआ दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी में चयन

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । न्यायालय में एजीपी के पद पर पदस्थ बद्री विशाल गुप्ता एड. के पुत्र मयंक गुप्ता का दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी में चयन होने से खुशी की लहर।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई. चंद्रचूड’ एवं सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य चीफ जस्टिस यहां के भूतपूर्व छात्र रह चुके हैं ।
मयंक गुप्ता ने बताया कि वह भविष्य में न्यायिक सेवा में सेवारत होना चाहता हैं। मयंक के चयनित होने पर नगर मैं खुशी की लहर है अनेको लोगों ने मयंक की इस कामयाबी पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।
बधाई देने वालो में वरिष्ठ अधिवक्ता मो. मतीन सिद्दीकी, चांद मियां, ओपी दुबे, आईएस बुंदेला, मूरत सिंह ठाकुर,भरत सिंह बुंदेला, राजकुमार गुप्ता, सईद नादां, राजेंद्र सोलंकी, सईद कमर खान, राजकुमार प्रिंस, हेमराज राठौर , गुफरान अली, विनय खरे, एसके तिवारी, एसएन रावत, ओपी त्रिवेदी, पं. डीपी चौबे, नरेंद्र भार्गव, वजीर खान, आमोद शर्मा, विनय ठाकुर, प्रभु नेमा, किशोरी लाल चौरसिया, संतोष साहू, आरएन रावत, अरविंद श्रीवास्तव, आरके नेमा, महेश नेमा, आरके जैन, संतोष घावरिया, शरीफ मंसूरी, संजीव सोनी, पत्रकार मनोज गुप्ता, हरि साहू, शब्बीर अहमद, शरद शर्मा, बिट्टू यादव, शानू रैकवार, आकाश गोयल, गोलू कुरड़िया, अमजद खान, मुकेश पाटकर, समाजसेवी शिव नारायण नीखरा, विद्यानंद शर्मा, सुरेश ताम्रकार, कैलाश गुप्ता, राजेश जैन इंदौरी, अक्षय जैन सर्राफ, पुष्पेंद्र जैन, पार्षद अजय जैन, जिनेश जैन, मनोज विश्वकर्मा आदि प्रमुख हैं।

Related Articles

Back to top button