महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी द्वारा उत्तर पुस्तिका को दोबारा चेक करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। प्रथम वर्ष की कमला नेहरू कॉलेज दमोह बीएससी बीए की छात्राओं ने बहुत अच्छे पेपर दिए है जिस बीएससी के छात्राओं को रसायन विज्ञान मे और बीए की छात्राओं को हिन्दी और अंग्रेजी में फेल कर दिया है और ज्यादा तर 2 नंबर 4 से फेल कर दिया है, महोदय 10-20 छात्राएं फेल हो सकती है लेकिन यहाँ तो सेंकड़ों छात्राओं को फेल कर दिया छात्राओं के भविष्य के साथ सीधा सीधा खिलबाड़ कॉलेज द्वारा किया जा रहा है दुबारा पेपर दिए उसमे भी जेसे पहले किया वही सब फिर से कर दिया कुछ सुधार नहीं हुआ और हम सभी छात्राएं बार बार फीस नहीं भर सकते है आप से हम सभी छात्राओं का हाथ जोड़ कर निवेदन है कि आप हमारी मजबूरी को समझे और हमारी कॉफ़ी फिर चेक करवाने का आदेश दे हम सभी छात्राएं दो बार ज्ञापन दे चुके हैं कलेक्टर के नाम कमला नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल को कुलपति महोदय के नाम फिर भी किसी भी प्रकार की कोई करवाई नहीं हुई है यह सब को अच्छे से जानकारी हैं कि हम छात्राओं के भविष्य के साथ सीधा सीधा खिलवाड़ हो रहा है फिर भी कोई करवाई नहीं हो रही सर हम छात्राओं की आखरी उम्मीद बस आप हो हम लोगों का भविष्य आप के हाथ में है आप से उम्मीद यही है कि आप हम छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगे हम गरीब मजदूर किसान परिवार से ताल्लुक रखते है बार बार एक ही वर्ष की फीस कब तक भरे गे क्या हम छात्राओं का कोई भविष्य नहीं क्या हम आगे पढ़ाई करने का कोई हक नहीं है।