मध्य प्रदेश

मुआवजा मिलने के बाद भी तहसील में किया हंगामा, फिर से की मुआवजे की मांग

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । ग्राम गुलवाड़ा निवासी प्रीतम यादव पिता गंधर्व सिंह यादव 46 वर्ष के द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर गत वर्ष मार्च 2023 में अपने घर में आग लगने का मुआवजा मांगने का आवेदन देते हुए तहसीलदार को धमकाया गया कि उसे कम मुआवजा मिला है और दिया जाए। अन्यथा वह उन्हें ओर कलेक्टर को भी ठीक कर देगा ।
तहसीलदार द्वारा समझाए जाने के पश्चात उसने और ज्यादा उत्पात मचाना शुरू कर दिया। आवेदन फाड़कर फेंक दिया और देख लेने की धमकी देते हुए जोर-जोर से चिल्ला -चोट शुरू कर दी । जिस पर तहसीलदार ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया।
ग्राम गुलवाड़ा में गत वर्ष मार्च 2023 में प्रीतम यादव के छोटे भाई राजू यादव द्वारा शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए स्वयं के घर में आग लगा ली थी । जिसे ग्रामीणजनों द्वारा बमुश्किल बुझाने का प्रयास किया गया था लेकिन तब तक उसका घर जल चुका था। सुल्तानगंज से पहुंची पुलिस ने तब राजू यादव को हिरासत में लिया था ।
आग से हुई क्षतिपूर्ति के लिए पटवारी की अनुशंसा पर कलेक्टर द्वारा पीड़ित प्रीतम यादव की मां वैजयंती बाई के नाम से ₹2100 की सहायता उसको उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन सहायता राशि पर्याप्त नहीं होने का आरोप लगाते हुए आज पुनः प्रीतम यादव ने तहसील कार्यालय में हंगामा खड़ा कर दिया।
इस संबंध में तहसीलदार एसआर देशमुख ने बताया कि घर में आग लगने की की क्षतिपूर्ति के तौर पर प्रशासन द्वारा वैजयंती बाई पत्नी गंधर्व सिंह यादव को ₹2100 की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई थी लेकिन इस बात को लेकर आज पुनः उनका पुत्र प्रीतम यादव तहसील कार्यालय में आया और काफी हंगामा खड़ा किया उसको समझाने का प्रयास किया गया कि कलेक्टर के द्वारा राशि दे दी गई है लेकिन वह नहीं माना और हंगामा करता रहा और उसने कागज फाड़कर फेंक दिए पुलिस को इसकी सूचना दी गई है।

Related Articles

Back to top button