मुरम मिलाकर विद्यार्थियों को वितरित कर रहा था मूंग, वायरल वीडियो से विभागीय अधिकारी भी हैरान
भूला सेल्समैन पर आज गिर सकती है गाज
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के बच्चों को नि:शुल्क मूंग का वितरण सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत भूला की उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन द्वारा भी मूंग का वितरण किया जा रहा है लेकिन जैसे ही बच्चों के अभिभावक मूंग लेने के लिये पहुंचे तो वहां का नजारा कुछ और थी और जो मूंग बच्चों को वितरित की जा रही थी उसमें बड़ेे पैमाने पर मुरम मिलाई गई थी। लिहाजा इसी बीच किसी ने उक्त मुरम मुलाकर वितरित की जा रही मूंग का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया।
जैसे ही इस बात की जानकारी संबंधित अधिकारियों को लगी तो उनके मौके मुआयना किया गया और मौके पर पहुंचकर जांच की गई जो सही पाई गई । वहीं जब इस मामले में सेल्समैन विकास दुबे से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि मुझे ऊपर से ऐसा ही मिला है, मेरे द्वारा कोई मिलावट नहीं की गई लेकिन सेल्समैन की चतुराई काम न आ सकी और वहां पर उपस्थित बच्चों द्वारा बता दिया गया कि इनके द्वारा हमसे 2 बोरी मुरम खुदवाई गई जिसे मूंग की बोरियों में मिलाया गया।
यहां पर यह उल्लेखनीय है कि सेल्समैन विकास दुबे को जहां एक ओर भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है वहीं दूसरी ओर इस पर विभागीय अधिकारियों भी कृपा बरसती रही है। लिहाजा समय-समय पर इसके कारनामों उजागर होते रहे है इसके बाद भी संबंधित अधिकारियों ने किसी तरह की कार्यवाही की जहमत नहीं उठाई। वहीं इस मामले में बहोरीबंद एसडीएम संघमित्रा गौतम ने स्पष्ट कर दिया संबंधित कर्मचारी द्वारा यदि मूंग में मुरम मुलाई गई होगी तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं इस संबंध में आज संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट एसडीएम को सौंपना है। वहीं उपरोक्त मिलावट में जो वीडियो वायरल हो रहा है वह भी एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है । लिहाजा इस मामले में सेल्समैन विकास दुबे पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। वहीं आज रिपोर्ट प्राप्ति के बाद एसडीएम द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किये जा सकते है।
इस संबंध में संघमित्रा गौतम बहोरीबंद एसडीएम का कहना है कि जानकारी प्राप्त हुई है। एक वीडियो भी मिलावट से संबंधित प्राप्त हुआ है। आज रिपोर्ट उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
एसडीएम संघमित्रा गौतम