मध्य प्रदेश

मैं चाहती हूँ सिहोरा जिला हो पर सरकार नही, तो क्या करूँ : नंदनी मरावी

गर आप चाहती है तो आज तक क्या किया : समिति
सिहोरा विधायक को समिति ने सौंपा ज्ञापन, दी चेतावनी 10 तक सिहोरा जिला बनाएँ वर्ना आपको वोट नही

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l सिहोरा जिला की मांग पर आंदोलन कर रही लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने मंगलवार को सिहोरा विधायक नंदनी मरावी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि सरकार 10 अप्रैल तक सिहोरा को जिला बनाएँ वर्ना 11 अप्रैल से जिला नही तो वोट नही अभियान शुरू किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान हुई वार्ता में विधायक जहाँ अपना बचाव करती दिखी वही समिति के सदस्यों ने विधायक पर आरोप लगाया कि उनके कुछ भी न करने के कारण सिहोरा जिला नही बन सका है।
मैं चाहती पर साथ नही मिलता;- लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों से विधायक नंदनी मरावी ने कहा कि वे चाहती है सिहोरा जिला बने पर उन्हें बहोरीबंद विधायक और मझौली विधायक का सहयोग नही मिल रहा। जबाब में समिति सदस्यों ने पूँछा कि आपने इन दोनों विधायको से कब सहयोग मांगा और इन्होंने क्या कहा? विधायक मरावी इन प्रश्नों का कोई जबाब नही दे सकी। उन्होंने तुरंत बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे को मोबाइल लगाकर दस मिनिट बात तो की पर क्या बात हुई कुछ बताया नही।
गलत तरीका है विधायक का:– समिति के कृष्ण कुमार क़ुररिया, अनिल जैन, विकास दुबे, रामजी शुक्ला ने कहा कि विधायक नंदनी मरावी का तरीका ही गलत है। उन्हें केवल सिहोरा जिले की अंतिम अधिसूचना जारी करने की मांग उठाना चाहिए, दुसरो के समक्ष याचक बनना उनकी कमजोरी बताता है।
अब आगे क्या:- लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अब आर पार की लड़ाई का शंखनाद किया जा चुका है। यह ज्ञापन विधायक, भाजपा पार्टी और मुख्यमंत्री से अंतिम आग्रह था अब सरकार के इस चरित्र को जन जन तक पहुँचाकर अपने वोट की ताकत दिखाने का समय लाया जाएगा। आगामी 10 अप्रैल को सिहोरा में सिहोरा, मझौली, बहोरीबंद औऱ ढीमरखेड़ा के लोगों के साथ एक विशाल धरना प्रदर्शन और रैली करते हुए सरकार के रवैये का व्यापक विरोध किया जाएगा।
विधायक नंदनी मरावी को ज्ञापन सौंपते समय पूर्व विधायक दिलीप दुबे भी मौजूद रहे।
इस दौरान समिति के वीरेंद्र दुबे, राजभान मिश्रा, मोहन सोंधिया, अनिल क़ुररिया, बिट्टू क़ुररिया, अन्नू गर्ग, मोहनलाल गौतम, बल्लू दुबे, चेतराम विश्वकर्मा, निसार अंसारी, संतोष वर्मा, संजय पाठक, दीपक तिवारी सहित अनेक समिति सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button