मध्य प्रदेश

युवा दिवस पर होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

ब्यूरो चीफ: शब्बीर अहमद
बेगमगंज । स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी गुरुवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय के खेल स्टेडियम परिसर में होगा। सभी स्कूल, कॉलेज, पंचायत और आश्रम- शालाओं में सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य एमएल बघेल ने बताया कि राष्ट्र-गीत, मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी । इसके बाद सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम होगा।रेडियो से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिकार्डेड संदेश का प्रसारण किया जाएगा।
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किसी भी संस्था, छात्र एवं छात्रा का भाग लेना पूर्णत: स्वैच्छिक होगा। सूर्य नमस्कार में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के एवं कॉलेज विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। प्राथमिक शाला में कक्षा एक से पांच तक के बच्चें सूर्य नमस्कार में दर्शक के रूप में शामिल होंगे।
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्य- योजना के तहत अशासकीय शिक्षण संस्थाओं, पालक शिक्षक संघ, विभिन्न योग संस्थाओं, स्थानीय खेल क्लब, सेवानिवृत्त सैनिक, पंचायतकर्मी, सहकारी संस्थाओं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत प्रतिभाओं, सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, नगरपालिका अधिक संदीप लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर छात्र प्रतिदिन रिहर्सल कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button