कृषिमध्य प्रदेश

यूरिया का संकट सैकड़ो की संख्या में लगे किसान लाइन में

पुलिस व्यवस्था के साथ वितरण हो रहा यूरिया
सिलवानी । किसान यूरिया के संकट से पार नहीं पा रहा है। सैकड़ो की संख्या में किसान सिलवानी नगर के वेयर हाउस में सुबह से लाइन में लगकर आधार कार्ड और कृषि भूमि की बही लेकर लाईन में लगे हुए है। आधार कार्ड एवं बही पर 5 बोरी यूरिया दिया जा रहा है। आखिर प्रदेश भर में सरकार यूरिया के संकट से निकल नही पा रही है। इस समय किसान को गेंहू में यूरिया की आवश्कता है। पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष ठाकुर रणजीत सिंह और किसानों ने मांग की है की सिलवानी तहसील और जिले की जितनी सोसायटी है। सभी स्थानो पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जावे। जिससे सीमांत किसानो को यूरिया मिल सके।

Related Articles

Back to top button