रंगपंचमी मेला : तीन सड़क हादसों में 2 की मौत, पांच लोग घायल

ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
गैरतगंज | जिले के गैरतगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर तीन सड़क हादसे हुए हैं। इसमें अज्ञात वाहनों ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारी है, जबकि एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसली है। इन हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। मृतक और घायल लोग रंगपंचमी पर्व पर मिनी करीला भानपुरगंज गांव में लगे मेले में शामिल होने के लिए आ रहे थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
थाना गैरतगंज के एएसआई रामचरण परते ने बताया कि रंगपंचमी के मौके पहली घटना कस्बा गढ़ी के पास कढैया पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात 8 बजे घटित हुई। इस घटना में भोपाल की ओर से बाइक क्रमांक MP 04 QV 8949 के चालक ब्रजेश गौर पिता रघुवीर सिंह 38 वर्ष निवासी सेवनिया गौंड भोपाल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके साथ बैठे अतुल गौर 22 वर्ष को गंभीर रुप से घायल हो गया। दूसरी घटना सिलवानी मुख्य सड़क मार्ग पर अमगवां गांव के पास घटित हुई है, जिसमें बाइक सवार मोहन आदिवासी 22 वर्ष निवासी ग्राम सुआगढ़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके चलते मोहन आदिवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मोहन आदिवासी के साथ मौजूद आकाश आदिवासी, हरिओम आदिवासी भंवरगढ़ एवं वीकेश आदिवासी सगौर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है। तीसरी घटना ग्राम समनापुर कलां में मुख्य सड़क मार्ग पर घटित हुई, यहां पड़रिया कलां बम्होरी निवासी गणेश कहार बाइक अनियंत्रित होने से गंभीर घायल हो गया।