देश विदेशमध्य प्रदेशराजनीति

राज्यसभा को लेकर बीजेपी ने खेला दलित कार्ड, सुमित्रा बाल्मीकि भाजपा की राज्यसभा उम्मीदवार

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता पूर्व जेएमसी अध्यक्ष सुमित्रा वाल्मीकि राज्यसभा सदस्य के लिए उम्मीदवार होंगी। सुमित्रा बाल्मीकि के नाम की घोषणा होने के बाद शहर की राजनीति में एक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा चुनाव को देखकर जबलपुर से सुमित्रा बाल्मिक का नाम फाइनल किया है।
भाजपा ने राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए भी चौंकाया है । पार्टी ने जबलपुर की सुमित्रा वाल्मीकि को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है । सुमित्रा वाल्मीकि वर्तमान में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और एससी वर्ग से आती हैं । सुमित्रा वाल्मीकि जबलपुर नगर निगम की अध्यक्ष रह चुकी हैं । साथ ही 3 बार पार्षद भी रही हैं । वह कानून की अच्छी जानकार हैं । इससे एक दिन पहले भाजपा ने ओबीसी वर्ग की कविता पाटीदार को उम्मीदवार घोषित किया था । सुमित्रा वाल्मिकी मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगी । पार्टी की दूसरी प्रत्याशी कविता पाटीदार भी कल नामांकन दाखिल करेंगी ।

Related Articles

Back to top button