राम नवमी पर पहली बार नव युवा मंडल ने निकाली वाहन रैली

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म उत्सव के पावन अवसर पर नव युवक मंडल द्वारा नगर मैं प्रथम बार विशाल वाहन रैली का आयोजन दशहरा मैदान से किया गया है। रामनवमी को लेकर शहर को झंडे तोरण द्वार बैनर आदि से सजाया गया।
विशाल वाहन रैली नगर के दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर बस स्टैंड गर्ल्स स्कूल रोड गांधी बाजार पुराना बस स्टैंड के मुख्य मुख्य मार्गों से निकाली गई, जिसका नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया युवा जय श्री राम के उद्घोष करते हुए चल रहे थे नगर जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा, वाहन रैली में दुर्गा वाहिनी का विशेष योगदान रहा जो अपने सिर पर पगड़ी बांधकर बाइकों पर सवार होकर निकलीं। वाहन रैली में बाइक, कार, जेसीबी, ट्रैक्टर सभी साथ चल रहे थे रैली में सैकड़ों की संख्या में भक्त चल रहे थे।
वाहन रैली का समापन पुनः दशहरे मैदान पहुंचकर हनुमान चालीसा पाठ कर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल रहे अंत में नव युवा मंडल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।
