रायसेन में पानी के लिए लोग परेशान : पानी न आने से नाराज लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर खाली बर्तन रखकर किया प्रदर्शन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। रायसेन शहर के वार्ड नंबर 14 पाटनदेव में इन दिनों लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी की किल्लत से परेशान सोमवार को सुबह लोगों ने खाली बर्तन रखकर नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। हलाली परियोजना से की जाने वाली जल सप्लाई का पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंचने से लोग दूर दूर से पानी लाने को मजबूर हो गए हैं। वार्ड नंबर 14 के निवासी शुभम कुशवाहा, नूतन कुशवाहा, भागवती देवी, सरोज अहिरवार, बिमला शाक्या, दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 2 महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है। नलों में आता भी है तो नाम मात्र को जिससे हमारे घरों की पूर्ति नहीं हो पाती। जिस कारण कुए से पानी लाना पड़ रहा है। वहीं नपा परिषद रायसेन द्वारा एक दिन छोड़कर जल सप्लाई की जा रही है । नगर के वार्ड 13, 14, 15 वार्ड के लगभग 15 से 20 लोगों ने 15000 जमा कर नए कनेक्शन लिए थे पर पानी नलों में नहीं पहुंच रहा है। नपा के अधिकारियों को इस बात से अवगत भी करा दिया है पर अभी तक कोई हल नहीं निकला।
सार्वजनिक नल भी किया बंद…
वार्ड वासियों ने बताया रोड निर्माण के दौरान लगा सार्वजनिक नल डैमेज हो गया था । जिस कारण 10 दिन से यह सार्वजनिक नल भी बंद हो गया है। इस नल से वार्ड के कई लोग पानी भरते थे पर जब से यह नल बंद हुआ है वार्डवासियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
इस संबंध में नपा के इंजीनियर और जल प्रभारी अभिषेक मालवीय का कहना है कि वार्ड 13 और 14 की टंकी दिन में तीन से चार बार लोड की जाती है जिस कारण इसमें अधिक समय लगता है वहीं वार्ड नंबर 14 के वार्डवासियों की डिमांड पर ही उनको एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। सार्वजनिक नल का आप के माध्यम से पता चला है मैं दिखाता हूं।