मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का उदयपुरा में भूमिपूजन संपन्न

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
रायसेन । म.प्र. शासन, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग भोपाल द्वारा उदयपुरा में भूमिपूजन किया गया ।
उदयपुरा नगर का NH12 के पुराने रोड को बनाने के लिए भूमि पूजन किया भूमि पूजन में उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल एवं पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष सीमा बृजेंद्र राजपूत, ब्रजगोपाल लोया उपस्थित रहे।
नगर परिषद उदयपुरा के वार्ड क्रमांक 3 से होते हुऐ नगर उदयपुरा से जोड़ती है एनएच 45 के सर्विस रोड पुराना एनएच 12 सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। जिसमे उदयपुरा बिजली ऑफिस से बोरास रोड से निर्माण कार्य किया जाएगा।इस मार्ग में 3.70 किमी का शहरी भाग का उन्नतिकरण कार्य 5.26 करोड़ की लागत से किया जावेगी।
लंबे समय से की जा रही थी मांगः उक्त सड़क निर्माण कार्य के लिए स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी जिसे देखते होशंगाबाद लोकसभा सांसद राव उदय प्रताप एवं पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, उदयपुरा नगर परिषद अध्यक्ष सीमा बृजेंद्र राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जाकर मुलाकात की और पुराने एनएच 12 उदयपुरा बाड़ी बरेली देवरी खरगोन के रोड के संबंध में मुख्यमंत्री जी को जानकारी दी थी। उदयपुरा व्यापारी संघ भी उक्त मार्ग की मरम्मत और निर्माण के लिय कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button