रेवा महिला मंडल के तत्व धान में नर्मदा प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । बरेली नगर के वार्ड क्रमांक 15 में इमली मोहल्ला स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रेवा महिला मंडल के तत्बाधान में प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम पूजन मूर्ति दानदाता हिंदू उतसब समिति के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा धाकड़ के द्वारा प्रदान की गई अतः हिंदू उतसब समिति के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा धाकड़ ने सह पत्नी संध्या धाकड़ सहित प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम पूजन प्रारंभ की। आचार्य पंडित सन्त श्री हरि शरणम जी महाराज द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की पूजन अर्चन विधि विधान के साथ की जा रही है साथ ही रेवा महिला मंडल द्वारा इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है। समस्त महिलाओं द्वारा बार्ड वासियों द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है मंडल द्वारा सुबह और शाम रात्रि के समय धार्मिक भजनों का लगातार आयोजन किया जा रहा है नर्मदा जयंती के अवसर के साथ इस प्राण प्रतिष्ठा की पूजन शुरू की गई साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के लिए 7 मार्च को शोभा यात्रा रखी गई। जो नगर में भृमण करेगी बरेली नगर के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों और नागरिकों द्वारा समय-समय पर इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए निरंतर सहयोग किया जा रहा है।