मध्य प्रदेश

रैदास समाज ने मनाया अंबेडकर जन्मोत्सव

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईंखेड़ा। साईखेडा के समस्त रैदास समाज और क्षेत्रवासियों ने सीएम राईज खेल मैदान में संबिधान रचियेता महात्मा भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। जिससे नगर सहित आसपास के रैदास समाज सेवी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । समाज सेवियो ने अपने संबोधन कार्यक्रम मै महात्मा भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित प्रकाश डाला और उन्हें आदर्श समाज से्वी बताया । भीमराव अंबेडकर समाज महात्मा ज्योतिवा रा्व और गौतम बुद्ध की झांकी बैड बाजे के साथ निकाली जिसका जगह जगह स्वागत किया गया । मुख्य बाजार में कुशवाहा समाजसेवी ब्रजेन्द्र सिह कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष कीरत सिंह पटेल, आशीष तिवारी, मुकेश राजपा, गिरीश अग्रवाल, शिवाश दुबे, बृजेश मेहरा, म़ोहन सोनी, राजकुमार रैदास, ब्रजेश रैदास, शिव रैदास ने नारियल और फूलमाला से पूजन और स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button