लगातार मौसम के सर्द होने से जमने लगी ओस
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । करीब 1 सप्ताह से मौसम के मिजाज बदले हुए हैं शीत लहर का प्रकोप लगातार जारी है ठंड इतनी अधिक जोर पकड़ रही है कि अब शबनम यानी ओस की बूंदें फूलों और पत्तियों पर जमने लगी हैं।
जंगल के इलाकों में तो और अधिक असर इसका देखने को मिल रहा है जहां फूल वाली फसलों पर तुषार का असर सामने आने लगा है यदि सर्दी का यही असर रहा तो फसलों को और ज्यादा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
शीत लहर के कारण सुबह सवेरे मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या में पहले के मुकाबले कमी आई है जो लोग मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे हैं वह पूरे तरीके से अपने जिस्म को ढांककर निकल रहे हैं जब वे मॉर्निंग वॉक करके लौटते हैं तो ओस के कारण उनके कपड़ों में नमी आ जाती है ऐसे में गार्डन आदि में लगे फूलों पर ओस जमने लगी है जो देखने में बड़ी सुहानी लगती है।
