मध्य प्रदेश

लाखों रुपये की रोड पर पानी फेरने में आमादा ठेकेदार

चार माह से बंद है घुघरा मोड से टोपी रोड कार्य, पानी गिरने से तलैया बन गई रोड
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान ।
सरकार द्वारा जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम चल रहा है और मुख्य सड़क से जोड़ने के लिये शासन कई तरह की मदों से, योजनाओं से काम कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में घुघरा मोड से टोपी गांव तक सड़क बनाने के लिये टेण्डर जारी किया गया था जिसका टेण्डर होने के बाद उक्त तथाकथित ठेकेदार द्वारा काम तो चालू कर दिया गया लेकिन लगभग 4 माह से बिना किसी कारण के उसके द्वारा काम बंद कर दिया गया है। वहीं समय से काम पूरा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वहीं दूसरी ओर बारिश होने से सड़क का नजारा तलैया जैसा नजर आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि सड़क का काम समय सीमा में पूरा नहीं होने के कारण वैभव चैरसिया द्वारा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज करवाई गई है कि घुघरा मोड से टोपी गांव तक संबंधित एजेंसी के द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है और वर्तमान समय में बारिश होने के कारण रोड की हालत तलैया जैसी हो गई है। लिहाजा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज होने के बाद भी अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे है और उनके द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि आखिर किन कारणों से उक्त रोड का काम बंद है। वहीं कुछ दिनों से बारिश भी हो रही है जिससे उक्त सड़क चलने लायक भी नहीं बची है। वहीं मौसम विभाग द्वारा 20 जून से मानसून आने की जानकारी दी गई है जिससे बारिश के समय यहां के हालात और बदत्तर हो जावेंगे।

Related Articles

Back to top button