क्राइम

लाठियों से पीट-पीटकर की हत्या : महिला के घर आने से नाराज परिजनों ने लाठियों से पीटकर की बदमाश की हत्या

महिला के प्रति बुरी नीयत रखता था मृतक
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
जिले के हर्रई गांव में एक महिला के घर पर आने जाने से नाराज परिजनों ने एक बदमाश की लाठियों और डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी।जिससे गांव में सनसनी फैल गई है। इस हत्या में नूरनगर पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया गया है।
नूरगंज थाना पुलिस के मुताबिक
बीती रात 100 डायल की पुलिस हर्रई गांव से पवन नागर पुत्र हरी सिंह नागर निवासी दिवटिया को घायल हालत में औबेदुल्लागंज अस्पताल लेकर पहुंची थी। यहां इलाज के दौरान उड़ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मृतक का नाम नूरगंज थाना की गुंडा सूची में दर्ज है।
इस हत्या की वारदात की जानकारी मिलते एएसपी अमृत मीणा, एसडीओपी मलकीत सिंह चावला और नूरगंज थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा को मौके पर जांच पड़ताल की। जांच के दौरान यह पता चला कि पवन नागर हर्रई गांव में एक महिला के घर पर आना जाना था। जिससे महिला के परिजनों में भी नाराजगी थी।इस बात को लेकर उक्त महिला से सज्जो बाई का झगड़ा भी हो चुका था। इस मामले की पहले रिपोर्ट भी नूरगंज थाने में दर्ज हुई थी। घटना वाले दिन सज्जो बाई और साेनिया बाई के उकसाने पर चंद्रशेखर पुत्र रमेश अटवाल और सुरेंद्र पुत्र कमल सिंह दिवटिया पहुंचे और पवन नागर को जबरन बाइक पर बैठाकर हर्रई गांव ले आए।
बदमाश को इस कदर लाठियों डंडों से पीटा….
यहां इन चारों ने उसकी लाठियों और डंडों से हिस्ट्रीशीटर बदमाश पवन नागर से जमकर मारपीट की।जिससे पवन नागर बुरी तरह से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई थी।
हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार…
एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि हत्या के आरोप में चंद्रशेखर उर्फ चंदू पुत्र रमेश अटवाल, सोनिया पत्नी विनोद परमार और सज्जो बाई पत्नी मंगल सिंह राठौर निवासी हर्रई गांव को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि आरोपी सुरेंद्र पुत्र कमल सिंह निवासी चांदनी नगर मंडीदीप फरार है।इन आरोपियों के कब्जे से झगड़े में उपयोग लाए गए डंडों को जब्त कर लिया है।साथ ही आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button