लाडली बहना योजना में नगर पालिका सिहोरा द्वारा पोर्टल में दर्ज किये 6 सौ से अधिक नाम

18 वार्ड में चल रहा टीम का सत्यापन का कार्य, महिलाओं का किया स्वागत सम्मान
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले की सिहोरा नगर पालिका परिषद के कार्यालय में मगलवार को दोपहर 12 बजे से मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना आयोजन के दौरान उपस्थिति मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे व मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुशील वर्मा के साथ साथ स्थानीय विधायक व जन प्रतिनिधि की उपस्थित में नगर की मात्र शक्तियों ने अपनी मूल मागो को लेकर चर्चा की ।
इस दौरान उपस्तिथि कुछ नारी शक्ती ने क्षेत्रीय विधायक को जन समस्या का समाधान करने की मांग की । वही नगर में चल रही 18 वार्डो में लाडली बहना योजना के ई के वाई सी को लेकर जाँच करने की बात कही और पीड़ित परिवार के सदस्य को पुन: सत्यापन को लेकर निर्देश दिये ।
नगर पालिका परिषद सिहोरा- मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना आयोजन को लेकर नगर पालिका परिषद के कार्यालय सहित 18 वार्डो में टीम लगा कर सुबह 8 बजे से 8बजे तक नियंत्रर कार्य कर रही हैं ।
मंगलवार को लाडली बहना योजना- लाडली बहना योजना के ई के वाई सी सत्यापन व लाडली बहना योजना पोर्टल में दर्ज किया गया । वही इस योजनाओं के लाभ के लिए नारी शक्ती क्रम वाई क्रम लगीं हुई हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे, क्षेत्रीय विधायक, मुख्य नगर पालिका कार्यपालक अधिकारी सुशील वर्मा, वार्ड पार्षद, आनुपम सराफ, अंशु परौहा, अंकित तिवारी, पत्रकारगण के साथ साथ स्थानीय सामाज के सदस्य व वार्ड नारी शक्तियाँ की उपस्थिति रही ।
