मध्य प्रदेश

लाडली बहना योजना से महिला का क्या कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । रायसेन जिले के देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत केकड़ा में लाडली बहना योजना के फार्म भर आना प्रारंभ हो गए हैं इसमें महिलाओं को सुविधाएं के लिए शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को ₹1000 प्रति माह देने की बात कही है उसके 25 मार्च से फार्म भरना शुरू हो गए हैं और महिलाओं को फार्म भरने में कई परेशानी उठानी पड़ रही हैं जैसे कि एक केवाईसी कराना खाते से आधार कार्ड लिंक कराना बैंकों की लंबी कतार में लगकर आधार कार्ड लिंक कराना में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई घंटों की मशक्कत के बाद काम हो पा रहा है । हमारे प्रतिनिधि के माध्यम से हमने कई बहनों से पूछा क्या आप ₹1000 में खुश हो कि नहीं कई महिला का कहना है कि हमारे प्रिय भाई शिवराज सिंह चौहान ने हमारी बहनों को ₹1000 देने की योजना बहुत अच्छी खोली है जिससे महिला कई प्रकार की सुविधाएं खुद के पैसे से कर सकती हैं लेकिन कई महिलाओं का कहना है कि ₹1000 प्रतिमाह देने से मंगाई में कमी तो नहीं आएगी ₹1000 में क्या होता है अगर बहनों की सुविधाएं चाहते है तो गैस टंकी कम कराएं जितना आप पैसे दे रहा है उससे अधिक में तो गैस टंकी भर रही है अन्य प्रकार की अवस्थाएं महिला द्वारा बताई जा रही हैं कई महिलाओं का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान ने धीरे से सही लेकिन बहनों के लिए कुछ सोचा तो , समय लगा लेकिन महिलाएं कि इससे कई सुविधाएं हो सकती हैं और उन्होंने कहा कि भाई शिवराज सिंह चौहान को हम दिल से धन्यवाद करते हैं कि हमारे प्रति अपने सोचा लेकिन अब कुछ महंगाई को कम करने की सोचें इस प्रकार की मांग महिला द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button