वेल्फेयर सेन समाज ने सन्त शिरोमणि जी महाराज की जंयती पर्व पर की पूजा-अर्चना व नगर में निकली वाहन रैली

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर के सिहोरा नगर में सन्त शिरोमणि सेन जी महाराज की 723वीं वर्षगांठ पर सिहोरा वाचनालय सभाकक्ष में मनाया गई । संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 723 वीं जयंती के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत शिरोमणि सेन जी महाराज के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित के साथ महाआरती सभी सदस्यों ने मिल कर की । व सभी ने सेन जी महाराज के जयकारे लगाये वही सारा सभाकक्ष जय जय कार से गूंज उठा । पूजन अर्चना के बाद उपस्थित सेन समाज के वरिष्ठ नागरिकों व बुजुर्गो का स्वागत तिलक वंदन एवं पुष्पमाला पहनाकर किया गया।
सन्त शिरोमणि सेन जी महाराज की जंयती पर्व को लेकर आसपास से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों ने शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया।
इस दौरान उपस्थिति ग्राम पौंडा से जगन श्रीवास, गोसलपुर से पाईलाल श्रीवास, पुरुषोत्तमलाल श्रीवास, दिनारी खमरिया से संदीप श्रीवास, रमखिरिया से शिवकुमार सेन, सिहोरा से किशन लाल सेन, महाजन श्रीवास सहित उपस्थिति अन्य बुजुर्गो का स्वागत किया गया। सभी सामाजिक बंधुओं का स्वागत का स्वागत तिलक वंदन किया गया। उपस्थित सभी वरिष्ठ सामाजिक बंधुओं ने सेन समाज सिहोरा के अध्यक्ष पप्पू श्रीवास एवं उनकी टीम का भी तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात सेन समाज की जागरूकता एवं समाज की उन्नति के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने लिए तहसील अध्यक्ष पप्पू श्रीवास ने कहा । स्वागत के बाद दोपहर 1 बजे उपस्थित सभी सेन के लोगों ने सन्त शिरोमणि सेन जी महाराज के भक्तों द्वारा डीजे के साथ नगर सिहोरा एवं खितौला में वाहन रैली निकाली । भव्य वाहन रैली के समापन के बाद उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
इन सभी कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों का किया आभार व्यक्त-
सन्त शिरोमणि सेन जी महाराज के 723 वीं वर्षगांठ जंयती पर्व पर 17 अप्रैल सोमवार को बड़े ही धूम धाम से मनाई गई । सिहोरा मृगनयनी भवन में सन्त शिरोमणि सेन जी महाराज की जंयती पर्व को लेकर सेन समाज वेलफेयर एसोसिएशन सिहोरा के ब्लाक अध्यक्ष सुग्रीम पप्पू श्रीवास, भरत श्रीवास उपाध्यक्ष, रुपेश श्रीवास सचिव, किशन श्रीवास सह सचिव, सन्तोष श्रीवास महासचिव, संजीव श्रीवास, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास, गौ रक्षा सेवक जितेंद्र श्रीवास, लाल जी प्रसाद सेन, ल्ललू सेन, लवकुश सेन, अजय सेन, संजय सेन, गुड्डू सेन, भैयालाल सेन, राजू सेन, विनीत श्रीवास, संजीव श्रीवास, लकी सेन, चमन श्रीवास, अनुराग श्रीवास, अमित श्रीवास के साथ साथ समाजिक विशिष्ट कार्यकर्ताओ ने सभी का कार्यक्रम में उपस्थित होने व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया उन सभी का आभार व्यक्त किया गया।
