खेल

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बी एस एस कॉलेज तथा बालिका वर्ग में सीएलआर स्कूल रहता विजेता

रिपोर्टर : रामभरोसे विश्वकर्मा
मण्डीदीप । औद्योगिक नगर में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एकाडमी द्वारा स्वामी विवेकानंद ट्राफी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसकी जानकारी देते हुए एकेडमी के संस्थापक जीवन सिंह पाल व सचिव जितेन्द्र मैना ने बताया कि स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एकाडमी द्वारा आमत्रिंत टीमों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मैच खेले गए। जिसमें बालक वर्ग में बीएसएस कॉलेज प्रथम, टीसीएम इलेवन सेकंड व इंडस टाउन 11 तृतीय स्थान पर रहा, तो बालिका वर्ग में सीएलआर स्कूल प्रथम, केवी क्लब द्वितीय व संस्कार भारती स्कूल तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान एकाडमी के अध्यक्ष सरोज गिरी तथा पदाधिकारियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button