खेल

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सीएलआर स्कूल में ने अगले दौर में किया प्रवेश

रिपोर्टर : रामभरोस विश्वकर्मा
मंडीदीप । औद्योगिक नगर में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एकाडमी द्वारा स्वामी विवेकानंद ट्राफी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बुधवार को बॉलीवुड आयोजित की गई।
कार्यक्रम के संयोजक विनोद जैन व सचिव जितेन्द्र मैना ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एकाडमी द्वारा आमत्रिंत टीमों के बीच वॉलीबॉल के मैच खेले गए। जिसमें बालक वर्ग में बीएसएस कॉलेज पिपलिया 11, इंडस टाउन 11 तथा भोपाल स्पाइकर्स ने अगले दौर में प्रवेश किया है। वहीं बालिका वर्ग में सीएलआर हाई सेकेंडरी स्कूल तथा महारानी लक्ष्मीबाई के मैच खेले गए और अगले दौर में प्रवेश किया। इस दौरान एकाडमी के संस्थापक जीवनसिंह पाल, अकादमी के संरक्षक दीपेश मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, अमरसिंह पाल, जयसिंह मीणा, विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री सत्येंद्रसिंह सिकरवार सहित नगर पालिका के पार्षद मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button