पर्यावरणमध्य प्रदेश

शहर के शादी गार्डन में बाघ की चहल कदमी, फैली सनसनी

DFO ने कहा अकेले घूमने में सावधानी बरते
रायसेन । विगत कई दिनों से रायसेन शहर के आसपास के गांव में बाघ को देखा जा रहा था लेकिन पिछले पांच दिनों में लगातार दूसरी बार आज बाघ को शहर में देखा गया जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई आपको बता दें कि आज सुबह 6:45 पर एक लगभग ढाई साल के एक नर बाघ को रॉयल गार्डन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ कैद स्थनीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ की खोजबीन की शुरू।
रायसेन शहर के आसपास के कई गांव में विगत कई दिनों से बाघ का मूवमेंट बना हुआ था लेकिन 5 दिनों के अंदर रायसेन शहर में दूसरी बार बाघ को देखा गया आज सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों ने रायसेन के रॉयल गार्डन की दीवार पर कूदकर जाते हुये बाघ को देखा को जिससे रॉयल गार्डन की बाउंड्री बाल भी टूट गई।वन विभाग के अमले को इसकी सूचना दी गई वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर बाघ के पगमार्क को POP के माध्यम से लिया तो वहीं ड्रोन कैमरे से भी अब बाघ की खोजबीन शुरू कर दी है वन विभाग के डीएफओ विजय कुमार का कहना है कि आम जनता को सावधानी बरतना चाहिए और शाम 5 बजे के बाद सुबह 8 बजे तक अकेले नहीं जाना चाहिए वहीं डॉग स्क्वॉड को बुलाकर बाघ की खोज की जा रही है वहीं वन विभाग अब आसपास के क्षेत्र में कैमरे लगाकर बाघ की निगरानी रखने की बात कर रहा है जिससे बाघ का रेस्क्यू करके उसे कहीं दूर जंगल मे छोड़ा जा सके।
बहीं प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि मैने अपने खेत से बाघ को निकलते हुये जाते देखा तो में बुरी तरह डर गया था।

Related Articles

Back to top button