क्राइम

शहर में बकरी चोर सक्रिय, बकरियां चुरा कर कार से ले जा रहे

पीराशाह मोहल्ले से दो बकरियां हुई चोरी, घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज में इन दोनों बकरी चोर सक्रिय हो गए हैं जो बकरियां चुराकर कार में रख कर ले जा रहे हैं उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
आपको बता दें कि नगर की पीर शाह मोहल्ले में कार से आए बकरी चोर मस्जिद के पास कार लेकर खड़े हो गए और वहां पर घूम रही बकरियों को कार के पास दाना डालकर बुला लिया एक आदमी सर पर टोपी लगाए हुए पैंट शर्ट पहने बाहर घूमता रहा और कर के अंदर बैठे अन्य व्यक्तियों ने दोनों दरवाजे एक तरफ के खोल और धीरे-धीरे कर दो बकरियां उन्होंने कार के अंदर रखकर रफू चक्कर हो गए, वहीं एक बकरी लखेरा मोहल्ला से भी चोरी जाने की जानकारी मिली है।
घटना की लिखित रिपोर्ट थाने में की गई है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश की जा रही है।
चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है ताकि चोरो की पहचान की जा सके।

Related Articles

Back to top button