मध्य प्रदेश

शास्त्रोक्त रीति रिवाज से मंत्रोंचारणों के मध्य हुआ भूमि पूजन, श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने किया नवीन बस स्टैंड का भूमि पूजन

श्री जागेश्वर नाथ के नाम से जाना जाए नया बसस्टैंड पंडित धीरेंद्र कृष्ण भूमि पूजन में शास्त्री जी स्वयं बने मुख्य यजमान
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । दमोह शहर से लगे सागर जबलपुर हाइवे बायपास पर पावरग्रिड के सामने साढ़े बारह एकड़ जमीन पर नया बसस्टैंड निर्मित होने जा रहा है. जिसका भूमि पूजन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा मंत्रोच्चारणो के मध्य शास्त्रोक्त रीतिरिवाज से किया गया। इस दौरान फतेहपुर से पधारे महंत श्री छोटे सरकार जी, हटा से पधारे महंत पंडित श्यामदास जी महंत, सुरखी गौशाला से पधारे पंडित श्री विपिन बिदारी दास महाराज व सीता नगर के महंत व जागेश्वर नाथ मंदिर से पधारे महाप्रबंधक मंदिर के पुजारी श्री पाठक जी की विशेष मौजूदगी रही। इस दौरान सभी संतो के साथ, बस स्टैंड का निर्माण कराने वाले आदित्य सुरेका रॉकी भैया, अनुराग सोनी, शैलेश जैन, आर्किटेक्ट हर्ष पांडे, प्रशांत जड़िया एवं देवेशसिंह की विशेष मौजूदगी रही। जिनके माध्यम से आचार्य पंडित कृष्ण गोपाल पौराणिक जी सहित अन्य संत महात्माओं ने भूमिपूजन संपन्न कराया। खास बात यह रही की बस स्टैंड के भूमि पूजन में मुख्य यजमान के रूप में स्वयं पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी शास्त्री विराजमान रहे, जिन्होंने विधि विधान से
पूजन अर्चन किया.समारोह के दौरान मंच से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि दमोह हमारा ही नगर है जब तक प्राण रहेंगे हमारा रहेगा। शास्त्री जी ने आगे कहा कि बस स्टैंड के उद्घाटन पर वह पहली बार प्रवचन देने आए हैं।।दरअसल जबलपुर में उनकी कथा चल रही थी, इसी बीच उनके प्रिय शिष्य रॉकी सुरेका पहुंचे, जिन्होंने गुरु जी से बात की और कहा कि जब वह दमोह से होते हुए बागेश्वर धाम निकलेंगे. तो बस स्टैंड के लिए भूमि पूजन के लिए कुछ देर रुकते हुए चले जाएं. इस दौरान उन्हें भगवान बागेश्वर जी की प्रेरणा हुई तो सुबह बागेश्वर धाम जाने से पहले सीधे दमोह आ गए. शास्त्री जी ने कहा कि आज इस बस स्टैंड के पावन दिवस पर हम यही कहेंगे कि इस समूचे क्षेत्र के दो ही स्थान प्रमुख हैं एक फतेहपुर धाम का अजबधाम और एक जागेश्वर नाथधाम. अतः इस बस स्टैंड का नाम जागेश्वर धाम के नाम से रखा जाए, सभी नेता बैठे हुए हैं इतना तो कर ही लेंगे. इस बहाने जागेश्वर नाथ की महिमा समूचे बुंदेलखंड व मध्यप्रदेश में पहुंच जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि जो भी बस स्टैंड बना रहे हैं बहुत अच्छी बात है। हम दमोह फिर आएंगे फिर भगवान की कथा सुनाएंगे अब तो जागेश्वर नाथ को कथा सुनाने का मन है। दमोह में तो बहुत हो गई अब जागेश्वर नाथ को कथा सुनाएंगे. इस बीच शास्त्री जी ने जनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह जागेश्वरनाथ धाम में कथा सुनाएं इसके पहले जागेश्वर नाथ बस स्टैंड बनवा दो और बस स्टैंड का नाम जागेश्वर नाथ का रखें। उन्होंने कहा एक बात और है 2 दिन पूर्व रामनवमी थी सभी जगह खूब अच्छे से मनाई गई, लेकिन हम आप लोगों को जो जगाने का काम कर रहे हैं लोग हमसे कहते हैं कि तुम बड़े कट्टरवादी हो लेकिन इस देश में फिर से रामनवमी पर पत्थर चले। हावड़ा, महाराष्ट्र, गुजरात में पत्थर चलने की घटनाएं हुई हैं, जिससे अब हिंदुओं को एक होना पड़ेगा. राम की यात्रा में पत्थर फेंकने वालों पर ताला लगवाना पड़ेगा। जब तक हिंदू एक नहीं होंगे तब तक यह पत्थर फेंकना बंद नहीं होंगे. बाकी हनुमान जी की इच्छा है, वह हिंदुओं के साथ हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए लड़ते रहेंगे.
समारोह के दौरान पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, पूर्व कृषि मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, पथरिया के पूर्व विधायक लखन पटेल, केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रहलाद पटेल के प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी, सांसद निज सचिव राजकुमार सिंह, सिद्धार्थ मलैया, सहित अन्य जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही.कार्यक्रम के दौरान आर्किटेक्ट हर्ष पांडे ने बताया कि साढे 12 एकड़ जमीन पर निर्मित होने वाले बस स्टैंड में बस यात्रियों को हर तरह से आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम का सफल संचालन लक्ष्मीकांत तिवारी एवं महेंद्र दुबे ने किया. अंत में आदित्य सुरेका रॉकी भैया ने सभी का आभार माना।
पुलिस-प्रशासन ने संभाली व्यवस्था
श्री बागेश्वर धाम के महाराज जी के आने की तैयारी पूर्व से कलेक्टर दमोह एस.कृष्ण चैतन्य व पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में शुरू कर दी गई थी, एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह ने आने के पूर्व सभी पुलिस अधिकारी और बल को ब्रीफ किया था। महाराज जी के सुबह 6:30 आगमन पर कृष्णा हाइट में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था, एसडीएम गगन बिसेन, तहसीलदार अरविंद यादव, नायब तहसीलदार आरआई अभिषेक जैन, पटवारी बृजेश पटेल के अलावा और भी प्रशासनिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पुलिस व्यवस्था में एसपी शुक्ला डीएसपी एजेके, यातायात थाना प्रभारी दीपक खत्री, संजय सूर्यवंशी आरआई, थाना प्रभारी दमोह देहात अमित मिश्रा, रजपुरा थाना प्रभारी राजीव पुरोहित, गैसाबाद थाना प्रभारी अरविंद सिंह, तेजगढ़ धर्मेन्द्र उपाध्याय, सब इंस्पेक्टर नित्या त्रिपाठी, सोनाली जैन, सुरूभि चौहान, शत्रुघ्न दुबे, बनवार चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा, चौकी प्रभारी आनंद कुमार, पूर्णानंद मिश्रा, चौकी प्रभारी मनोज यादव, थाना प्रभारी इंद्रा सिंह, थाना प्रभारी हिंडोरिया संधीर चौधरी, चौकी प्रभारी सागर नाका गरिमा मिश्रा, चौकी प्रभारी जबलपुर नाका रामअवतार पांडे, सूबेदार अभिनव साहू, लाखन सिंह के अलावा और भी जिले के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपनी-अपनी पूरी व्यवस्थाओं के साथ अलर्ट रहे।

Related Articles

Back to top button