क्राइम

शिकारियों की तलाश में उड़नदस्ता सहित वन विभाग टीमों ने पुरानी बस्ती क्षेत्र में जगह जगह की घरों में सर्चिंग

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
रविवार की शाम दो वन्य प्राणियों के शिकार के बाद दो फरार विदिशा के शिकारियों की तलाश में उड़नदस्ते सहित दो गाड़ियों में सवार वन रेंजर सहित महिला पुलिस वनकर्मियों और रायसेन पूर्वी वनरेंज के अधिकारियों और वन अमले द्वारा रायसेन की पुरानी बस्ती इलाकों में 4 जगहों पर दविश दी गई। लेकिन वन अमले विदिशा रायसेन टीम को शिकारी हत्थे नहीं चढ़ सके।
मालूम हो कि विदिशा सिटी क्षेत्र के करीब एक गांव के खेत से वन्य प्राणी एक ब्लैक वक और एक नीलगाय का शिकार लाइसेंसी बारह बोर, 315 बोर बंदूकों से वन्य प्राणियों का शिकार किया। विदिशा वन अमले के दो शिकारी तो गिरफ्तार कर लिए गए।लेकिन दुर्लभ वन्य प्राणी काले हिरण, नीलगाय के अवैध शिकार करने के मामले में विदिशा से फरार दो शिकारियों के रायसेन की पुरानी बस्ती क्षेत्र जैन मंदिर गली वार्ड 5, तिपट्टा बाजार सहित चोपड़ा मोहल्ला वार्ड 18, रिलायंस पेट्रोल पंप भोपाल रोड के सामने घरों में वन अमले ने दविश दी। लेकिन रविवार की रात 8 बजे तक वन विभाग की टीम को कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी।
एसीसीएफ एवं रायसेन सामान्य वनमण्डल सर्किल के डीएफओ अजय कुमार पांडेय ने बताया कि विदिशा जिले के रेंजरों सहित वन अमले की टीम उड़नदस्ते सहित 2 अन्य गाड़ियों में सवार वनकर्मियों की टीमें रायसेन की पुरानी बस्ती क्षेत्र में घरों में दविश मारने पहुंची। उनके साथ रायसेन पूर्वी वनरेंज एसएस राजपूत, डिप्टी मिश्री लाल तिलचोरिया, डिप्टी रेंजर श्रवण यादव, राकेश कुमार, संजय मौर्य मनीष छारी आदि भी विदिशा वन अमले की टीम के साथ 2 फरार विदिशा के शिकारियों की तलाश में छापेमारी कार्यवाही को अंजाम देने पहुंचे। लेकिन रविवार की रात लगभग 8 बजे तक एक भी शिकारी वन अमले के हत्थे नहीं चढ़े। आखिर में वन अमले की टीम को जरा सा भी सुराग नहीं मिल सका। इस तरह पुराने बस्ती क्षेत्र में रायसेन विदिशा वन अमले की टीम शिकारियों की तलाश में खाक छानती नजर आईं।

Related Articles

Back to top button