मध्य प्रदेश

शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली गाना गाकर थाना प्रभारी ने जीता लोगों का दिल

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । पुलिस में कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं जो अपनी अलग कार्यशेली के लिए पहचाने जाते हैं। उन्ही में है तारादेही थाना प्रभारी श्याम बेन जो हमेशा कुछ हटकर ही काम करते हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर गाया उनका गाना शिरडी वाले साईं बाबा लोगों को रोमांचित कर गया। दरअसल तारादेही में जगराते का आयोजन किया गया था जिसमें थाना प्रभारी श्याम बेन भी पहुंचे थे। वहां चल रहे धार्मिक आयोजन में थाना प्रभारी अपने आपको नहीं रोक पाए और उन्होंने सभी के कहने पर अपनी पसंद का गाना गया। शिरडी वाले साईं बाबा आया तेरे दर पे सवाली। यह पूरा गाना उनके द्वारा गाया गया जिसकी स्थानीय लोगों ने काफी तारीफ भी की। इसके बाद थाना प्रभारी बेन ने लोगों से नशे से दूर रहने के लिए कहा और आपसी सद्भाव के साथ रहने की बात कही। उन्होंने कहा जहां आपसी सद्भाव होता है वहां विवाद कभी नही होते और यदि कोई विवाद हो जाए तो उसे आपस में बैठकर सुलझाया भी जाता है। इसके बाद अन्य लोग भी धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देते रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button