धार्मिकमध्य प्रदेश

शिव तांडव नृत्य देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा पंडाल

नृत्य करते-करते आग के गोले खाने लगा कलाकार
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । सुल्तानगंज टप्पा के हनुमान मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन वृंदावन धाम से आए हुए कलाकार ने शिव तांडव नृत्य किया। परमानंद दीक्षित कलाकार ने जलती हुई आग की मशाल को अनेक बार अपने मुंह में डालकर करतब दिखाया वहीं जलती हुई मसालों को अपने शरीर से रगड़ने लगा इसी बीच उंगली पर परात में आग जलाकर अग्नि चक्र चलाया। जिसे लोग देख हैरत में पड़ गए और चारों ओर पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी। आपको बता दें श्री हनुमान मंदिर समिति के द्वारा कथा वाचक श्रेयाकिशोरी जी द्वारा भागवत कथा का वाचन करवाया जा रहा है। किशोरीजी के साथ आए हुए वृंदावन धाम के कलाकार परमानंद दीक्षित द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार की झांकियां सजाई जाती हैं जो दर्शकों को आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कथा श्रवण करने के लिए काफी तादाद में महिला पुरुष पहुंच रहे हैं और कथा का आनंद ले रहे हैं साथ में कलाकार द्वारा प्रस्तुत की जा रही झांकियों का भी आनंद लोग उठा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button