मध्य प्रदेश

शुक्रवार को मनाया जाएगा आचार्य पदा रोहण दिवस

आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के पदा रोहन दिवस पर होगा कार्यक्रम का आयोजन
सिलवानी । आचार्य विशुद्ध सागर महाराज का 16 वा आचार्य पदारोहण दिवस शुक्रवार को पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ समाज जनों द्वारा मनाया जाएगा। मुनि श्री प्रशमसागर महाराज तथा मुनि श्री साध्यसागर महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत प्रातः 7 बजे सामूहिक अभिषेक, शांतिधारा संपन्न होगी। इसके बाद 8 बजे संगीत मय आचार्यश्री की पूजन, 9 बजे मुनि संघ के मंगल प्रवचन का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। इसी कड़ी में रात्रि 7 बजे 108 दीपको से संगीतमय महाआरती होगी। 8 बजे ब्रह्मचारी भोला भैया के प्रवचन होंगे। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में रात्रि 8.30 बजे आचार्य श्री १०८ विशुद्ध सागर महाराज के जीवन चारित्र पर आधारित रूर का शूर एक नाटिका की प्रस्तुति होगी। पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति ने समाज जनों से सभी कार्यक्रम में समय पर शामिल होने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button