श्री साईं बाबा की पालकी एवं भव्य कलश यात्रा 12 जनवरी गुरुवार को निकाली जाएगी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। एक दिन साईं बाबा के नाम श्री साईं बाबा की पालकी एवं भव्य कलश यात्रा 12 जनवरी गुरुवार को निकाली जाएगी।
यह जानकारी समाजसेवी चन्दर खन्ना, प्रदीप खन्ना, रामसिंह ठाकुर, कांग्रेस पार्षद प्रभात चावला ने देते हुए बताया कि पालकी यात्रा और भव्य कलश यात्रा ढोल नगाड़ों के बीच गुरुवार को सुबह 11 बजे के तिपट्टा बाजार से शुरू होगी। साँईं बाबा की पालकी भव्य कलश शोभायात्रा वार्ड नंबर 5 तिपट्टा बाजार से शुरू होकर वार्ड 6 गवोईपुरा से होते हुए बाजार माता महाकाली मंदिर के सामने होते हुए महामाया चौक पहुंचेगी। यहां से सांची रोड इंडियन चौराहा कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने से होते हुए गोपालपुर से साईं बाबा मंदिर गोपालपुर पहुंचेगी । भव्य कलश शोभायात्रा में 108 एक ही साड़ियों में महिलाएं नजर आएंगी ।
भंडारा होगा आयोजित….
श्री साईं बाबा मंदिर गोपालपुर में साईं की खिचड़ी एवं महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। श्री साईं बाबा मंदिर समिति गोपालपुर ने साईं भक्तों से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर सफल बनाने का अनुरोध किया है।