सार्थक ऐप के विरोध में स्वास्थ्य अमले ने दिया ज्ञापन

रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । स्वास्थ्य विभाग में सार्थक एप के द्वारा हाजिरी देने का विरोध पूरे मध्यप्रदेश में हो रहा है, इसी कड़ी में बुधवार को म.प्र. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा दमोह ने सार्थक ऐप का विरोध करते हुए ज्ञापन दिया। प्रवक्ता बीएम दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग 24×7 सेवाएं देता है तथा स्वास्थ्य सेवाएं आपातकालीन सेवाएं होने के कारण स्वास्थ्य अमले को विभिन्न अभियान, शिविर, मेले, मीटिंग, ट्रेनिंग, वीसी, वीआईपी ड्यूटी, चुनाव ड्यूटी में काम करना पड़ता है। कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य विभाग ने दिन-रात सेवाएं दी है। स्थान व समय की परिवर्तनशीलता होने के कारण सार्थक ऐप द्वारा किसी निश्चित समय एवं निश्चित स्थान पर प्रतिदिन हाजिरी देना संभव नहीं है साथ ही अनेक स्थानों पर नेटवर्क की भी समस्या रहती है। सार्थक एप का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में डॉक्टर्स, अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर सीएमएचओ डॉ. संगीता त्रिवेदी को स्वास्थ्य आयुक्त संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल के नाम से जिलाध्यक्ष केआर पांडे ने ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर डॉ. श्रद्धा गंगेले, डॉ.प्रहलाद पटेल, डॉ. एपी जैन, डॉ. अश्वनी पटेल, राकेश हजारी, सत्य नारायण तिवारी, अनिल जैन, प्रदीप स्वामी, रश्मि सेन, शकीला शेख, विनी लाल, रीना सुमन, हेमेंद्र गौतम, देशराज ठाकुर, नईम खान सहित विभिन्न ब्लाकों से आए एएनएम, एमपीडब्ल्यू ,एलएचवी, नर्सेज, सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, संविदा कर्मचारी, जिला व ब्लाक पदाधिकारी, सीएमएचओ स्टॉफ आदि की मौजूदगी रही।