मध्य प्रदेश

सेंट्रल बैंक के सामने बने घातक गड्ढे से आवागमन प्रभावित, शीघ्र भरने की मांग

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । बस स्टैंड गौरझामर व नगर को जाने वाले मार्ग पर सेंट्रल बैंक के सामने पीएचई विभाग के द्वारा डाली गई पेयजल नल योजना की पाइप लाइन के लिए खोदी गई नाली के कारण बीच सडक पर बने प्राण घातक गहरे गड्डे से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है लोगो का कहना है की यदि कथित गड्डे को शीघ्र नही भरा गया तो इसमे कभी भी बसो के पहिया फस सकते है और जाम लग सकता है पीएचई विभाग जनहित मे गड्डे शीघ्र भरे।

Related Articles

Back to top button