सेल्समैनों ने जमकर की अनियमित्ता, वसूली के आदेश जारी

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत कटनी, विजयराघवगढ़, ढीमरखेड़ा एवं बहोरीबंद की शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेता के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर जांच कराई गई थी । जांच उपरांत विक्रेताओं के द्वारा गंभीर अनियमितता करते हुए खाद्यान समग्री का अपयोजन करना पाये जाने पर एफ.आई.आर की कार्यवाही के साथ ही अपयोजित राशि की वसूली निर्धारित की गई थी।
कटनी अंतर्गत बड़ेरा, पिलौंजी, कन्हवारा एवं रोहनिया के विक्रेता के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर प्रकरण की जांच समय माह जनवरी 2023 में विक्रेता अरविंद नामदेव पर अपयोजित राशि की वसली राशि 1 लाख 36 हजार 606 रूपये, माह जुलाई 2022 में पिलौंजी के विक्रता रोहित त्रिपाठी से 1 लाख 60 हजार 766 रूपये, माह अप्रैल 2022 में विक्रता राकेश परौहा से 1 लाख 28 हजार 948 रूपये माह नवंबर 2022 में रोहनिया के विक्रेता हरकेश विश्वकर्मा से 9 लाख 55 हजार 735 रूपये की वसूली निर्धारित की गई थी।
इसी प्रकार विजयराघवगढ़ अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत नागरिक प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार शासकीय उचित मूल्य दुकान कैमोर, वंदे मातरम प्राथमिक उपभोक्ता भंडार कैमोर, जागृति प्राथमिक उपभोक्त भंडार के विक्रेता राजेश मिश्रा पर अपयोजित राशि की वसली राशि 11 लाख 51 हजार 776 रूपये, माह फरवरी 2021 में वंदे मातरम प्राथमिक उपभोक्ता भंडार कैमोर के विक्रता मनोज मिश्रा से 17 लाख 80 हजार 421 रूपये, माह फरवरी 2021 में जागृति प्राथमिक उपभोक्त भंडार कैमोर के विक्रेता मनोज मिश्रा से 2 लाख 61 हजार 931 रूपये, माह जुलाई 2022 में बंजारी के विक्रेता देवेश यादव से 9 लाख 48 हजार 485 रुपये, माह दिसंबर 2022 मे कारीतलाई के विक्रेता ब्रजकिशोर वरगाही से 9 लाख 57 हजार 110 रूपये, मार्च 2023 मे कारीतलाई के विक्रेता ब्रजकिशोर वरगाही से 10 लाख 89 हजार 214 रुपये, माह जुलाई 2022 मे बुजबुजा के विक्रेता विनोद अग्रवाल से 32 हजार 733 रुपये, माह दिसंबर 2022 मे जमुवानी कला के विक्रेता ब्रजकिशोर बरगाही से 5 लाख 79 हजार 891 रुपये, जुलाई 2022 मे करौंदी खुर्द के विक्रेता अशोक गुप्ता से 19 हजार 451 रुपये, माह मार्च 2023 मे चरी के विक्रेता ब्रजकिशोर बरगाही से 2 लाख 95 हजार 633 रुपये, माह मार्च 2023 मे जमुवानी कला के विक्रेता ब्रजकिशोर बरगाही से 8 लाख 96 हजार 265 रुपये की वसूली निर्धारित की गई थी।
बहोरीबंद में 6 दुकानों पर अपयोजन
बहोरीबंद अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान प्रकरण की जांच समय माह अगस्त 2017 में इमलिया विक्रेता भागचन्द्र चढ़ार से 1 लाख 99 हजार 714 रुपये, माह सितंबर 2019 मे डिहुटा के विक्रेता रामजी पटेल से 2 लाख 76 हजार 870 रुपये, माह अगस्त 2017 मे धरवारा के विक्रेता रमेश कुमार पाण्डेय से 1 लाख 77 हजार 904 रुपये, माह जनवरी 2023 मोहनिया नीम के विक्रेता हरि प्रसाद विश्वकर्मा से 7 लाख 36 हजार 514 रुपये, माह मार्च 2023 मे धरवारा के विक्रेता योगेश पाण्डेय से 9 लाख 38 हजार 322 रुपये और माह अगस्त 2022 मे कौड़िया के विक्रेता संजय पटेल से 5 लाख 82 हजार 790 रुपये की वसूली निर्धारित की गई थी। जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला ने उपरोक्त प्रकरणों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं से अब तक वसूली गई राशि तथा शेष राशि की जानकारी की अद्यतन स्थिति से कार्यालय को अवगत कराने का आग्रह सभी अनुविभागीय अधिकारियों से किया है।
ढीमरखेड़ा की 5 दुकानों द्वारा किया गया खाद्यान सामग्री का अपयोजन साथ ही ढ़ीमरखेड़ा अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान मुरवारी, सनकुई, पिंडरई, देवरी बिछिया एवं लालपुर के विक्रेता के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने प्रकरण की जांच समय माह नवंबर 2022 में विक्रेता रतन पाण्डेय और आजम खान पर अपयोजित राशि 16 लाख 50 हजार 128 रूपये, माह फरवरी 2023 में सनकुई के विक्रेता दामोदर पटेल और राजेश दाहिया से 12 लाख 52 हजार 921 रूपये, माह फरवरी 2023 में पिंडरई के विक्रेता आदर्श ज्योतिषी से 2 लाख 80 हजार 778 रूपये, माह मार्च 2023 में देवरी बिछिया के विक्रेता धर्मेन्द्र कुमार पटेल से 6 लाख 20 हजार 803 रूपये, माह जनवरी 2023 मे लालपुर के विक्रेता मोतीलाल गुप्ता से 4 लाख 35 हजार रुपये की वसूली निर्धारित की गई थी।