मध्य प्रदेश

सैन समाज की बैठक 11 मार्च को, कुम्ही सतधारा में

एक दिन सत्तधारा धाम के नाम
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले के सिहोरा ब्लाक की ग्राम पंचायत कुम्ही सतधारा में सेन समाज के हितो को लेकर मिलन समारोह का अयोजन किया गया है। ये आयोजन ऑल इंडिया सर्व सेन समाज संगठन जिला जबलपुर एवं कटनी जिला द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सेन समाज का मिलन समारोह एवं ध्वज वंदन के साथ प्रसाद वितरण का कार्य किया जाना है। सेन समाज के आयोजन कर्ता ने अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक जनसंख्या में उपस्थित हो कर सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनावें।
जबलपुर जिला अध्यक्ष एवं कटनी प्रभारी उमाकांत सेन तिघरा,जिला उपाध्यक्ष , संतोष श्रीवास खबरा, शदा सेन सिहोरा , जिला महामंत्री राजा श्रीवास मझगवां, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र श्रीवास पडरिया, भैया सेन (संरपच) धनगवाॅ, उर्मिला शिवाधार भूरा भाई सेन (बी.डी.सी.) धनगवाॅ, बलराम सेन, भगवानदास सेन धनगवाॅ, पप्पू श्रीवास नगर महामंत्री बीजेपी सिहोरा, कमलेश श्रीवास जिला प्रकोष्ठ ग्रमीण चिकित्सक (बीजेपी) सिहोरा, लखन लाल सेन कुम्ही, मंगल प्रसाद शिक्षक परसेल, श्याम सुंदर सेन (घुघरी), डाॅक्टर कोमल प्रसाद श्रीवास , मुकेश सेन खबरा, प्रमोद श्रीवास ढकरवाह, सुभाष सेन फनवानी, सुरेश श्रीवास मझगवां, रेवा श्रीवास मझगवां, पवन श्रीवास भडरा, सुभाष सेन कचनारी, रामू श्रीवास घुघरी, विमल श्रीवास कुकरा, रोहित श्रीवास ढीमरखेड़ा पौड़ी, कमलेश सेन बरही, राम नारायाण श्रीवास सिहोरा सहित सेन ने समाज जन से उपस्थिति की आग्रह किया है।
बैठक स्थान – सत्तधारा कुम्ही धाम में बैठक दिनाँक 11 मार्च 2024 सोमवार को दोपहर के समय 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जायेगी।

Related Articles

Back to top button