सौजनी नीगरी मार्ग को पूर्ण किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
सिलवानी। शुक्रवार को ग्रामीणों ने सिलवानी सौजनी मार्ग के अधूरे निर्माण को शीघ्र पूर्ण किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम कार्यालय के रीडर अनिल भार्गव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्रदेश सरकार ग्रामीणों को सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गांब गांब सड़कों का निर्माण कर रही है। इसी कड़ी में सिलवानी नगर के नूरपुरा से नीगरी, सौजनी बटेर खैरी, खान बरेली मजगवां आदि ग्रामों को जोड़ने के लिए 18 किलोमीटर मार्ग लगभग 14 करोड़ की लागत का कार्य 8 जनवरी 2018 को प्रारंभ किया गया था, जो लगभग पूर्ण हो गया है। लेकिन सौजनी से नीगरी के मार्ग को छोड़ दिया गया है।
जबकि सौजनी में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर होने से सिलवानी एवं आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते है। वर्तमान में सिलवानी से सौजनी जाने के लिए 8 किमी की दूरी तय कर सांईखेड़ा से पहुंचना पड़ता है। सिलवानी से नीगरी तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है परंतु नीगरी से सौजनी मार्ग नहीं बनने से इस मार्ग का लाभ नहीं मिला पा रहा है। इस मार्ग की दूरी लगभग 2 किमी ही है। सिलवानी नीगरी से सौजनी धाम की दूरी मात्र 4 किमी है।
ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में लगातार प्रषासन को ज्ञापन, लिखित एवं मौखिक, सीएम हेल्पलाइन 181 पर अधूरी सड़क को पूर्ण किये जाने की लगातार मांग की जा रही है। इसके बाबजूद भी लोक निर्माण विभाग सिलवानी एवं निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली से कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है।
गत दिनो पूर्व लोक निर्माण मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपालसिंह राजपूत के नीगरी आगमन पर ग्रामीणों ने उक्त सड़क को जल्द ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया था। इसके बाबजूद लोक निर्माण विभाग विधायक के निर्देश के पालन में कोताही बरत रहा है। ग्रामीणों एवं सौजनी धाम आने जाने वाले श्रद्धालुओं को समस्या को देखते हुये शीघ्र ही इस मार्ग को पूर्ण कराया जाये। अन्यथा हमें आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।