हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल वाहन रैली कल

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l सिहोरा में हनुमान जन्मोत्सव की विशाल वाहन रैली का आयोजन हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुरूप इस वर्ष भी किया जा रहा है समिति ने इस वाहन रैली में शामिल होने के का आव्हान सभी दुर्गोत्सव, गणेशोत्सव समितियों, समस्त जाति बिरादारी संगठनों, व्यापारिक संगठनों, मठ मंदिरों के साथ ही समस्त हिन्दू समाज से किया है इस वर्ष यह रैली प्रातः 8:30 बजे बाबा शाला से प्रारंभ होकर मझोली बाय पास, गाडियां मोहल्ला, झंडा चौक, आजाद चौक, गौरी तिराहा, नया बस स्टैंड, वापस बाबा शाला, कटरा मोहल्ला, झंडा बाजार, कालभैरव चौक, महावीर चौक, मैना कुआं, बाबाताल, खितोला तिराहा, खितौला बस स्टैंड, खितौला रेलवे क्रॉसिंग, पान उमरिया रोड, पर्वत वासिनी माता मंदिर के पहले से मझगवा बाय पास, नर्सिंग मंदिर, खितौला कॉलेज, रेलवे क्रॉसिंग, खितौला बाजार, मंडी रोड, पहरेवा, सिहोरा फोर लेन दाहिनी ओर से, विजय रेस्टोरेंट, खितौला तिराहा,बाबा ताल से होते हुए पुराना बस स्टैंड में भव्य आतिशबाजी एवम महा आरती के साथ संपन्न होगी,
समापन स्थल पुराना बस स्टैंड सिहोरा में भव्य विशाल भंडारे की व्यवस्था होगी l इस वाहन रैली में भिन्न भिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा के लिए माताओं बहनों से आह्वान किया है ।
आयोजक समिति ने सभी भक्त जनों से अनुरोध है कि भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर ही अपने अपने गंतव्य को प्रस्थान करें l