मध्य प्रदेश
हार्टअटैक से बुज़ुर्ग की मौत, परिजनों के आरोप अतिक्रमण हटाने नोटिस की चिंता में हुई मौत
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । हटा के गौरीशंकर वार्ड में शुक्रवार सुबह 70 वर्षीय बुजुर्ग घासीराम अहिरवार की हार्टअटैक के चलते मौत हो गई ,परिजनों ने मौत की वजह प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बेदखली नोटिस को बताया है।
परिजनों का आरोप है प्रशासन द्वारा बेदखली कार्यवाही के लिए नोटिस कार्यवाई करते हुए 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया है जिस की चिंता में घासीराम अहिरवार का हार्ड अटैक से निधन हो गया है।
गौरतलब है कि गौरीशंकर वार्ड आयोध्या बस्ती में प्रशासन द्वारा चिन्हित अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए बेदखली नोटिस आदि कार्रवाई की जा रही है जिसके विरोध में गौरी शंकर वार्ड के सैकड़ों निवासी कई बार विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दे चुके हैं कल भोपाल जाकर प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई थी।