धार्मिक

हृदय से बड़ा प्रभु का कोई मंदिर नहीं : स्वामी किशोरदास जी महाराज

यह बुंदेलखंड भूमि में अनेक संतो ने जन्म लिया और आज भी जन्म ले रहे है, यह वंदनीय भूमि है
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । शहर के स्थानीय तहसील मैदान में चल रही श्री वृंदावन धाम वासी गोरेलाल निकुंज आश्रम के परम पूज्य श्री श्री 108 महंत श्री स्वामी किशोर दास देव जू महाराज के मुखारविंद से भक्तमाल कथा का आयोजन द्वितीय दिवस सम्पन्न हुआ। श्री महंत किशोर दास जू ने अपने प्रवचन में कहा कि परमात्मा का मंगलमय दर्शन हो जाए तो क्या यह संभव है? नहीं लेकिन भक्तमाल का मूल प्राण है और प्रभु बिहारी जी कहते हैं कि मेरा दर्शन अमोघ और दुर्लभ है। जिनके अंतकरण में हम सदैव सर्वदा विराजमान रहते हैं ऐसे पूर्वाचार्य, संत चरण जो सदा सर्वदा मेरा नाम, रूप, लीला धाम में रख रस मगन होकर मेरी भक्ति में डूबे रहते. जिनकी कोई कभी चाह कामना नहीं होती. जिनके अंतःकरण में यदि कोई चाह कामना है. तो वह केवल मेरे चरण कमल के अलावा उनके चित में कोई गति नहीं और ना ही कोई मति है और यदि मती है. तो मेरे चरण कमल और कोई गति है तो मेरे चरण कमल. ऐसे हदयवान हे मेरे भक्तों, भगवान का बसेरा कहां है कहेंगे कि भगवान कहां निवास करते हैं तो लोग कहते हैं कि मंदिर में मिलेंगे, नहीं जब मिलेंगे जहां मिलेंगे भक्तों के हृदय कमल में मिलेंगे. इसके अतिरिक्त इससे बड़ा कोई मंदिर नहीं है हदय ही मन मंदिर है यही श्री वृंदावन धाम है. अपने हृदय मन में अपने प्राण धन को एक बार विराजमान करें. अगर एक बार बिहारी जी को छू लिया अगला जन्म लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आचार्यो ने संग का बहुत बार प्रसंग दिया. अगर हमारे संग साधु पुरुषों का हो जाये. तो हमारा पुण्य फल प्राप्त हो गया, हमारे मन वृत्ति के ऊपर कोई आवरण न जाये. जो हमारी भक्ति महारानी में कोई दोष न जाये. जब प्रेमियों का संग करेंगे तो हम भी प्रभु के प्रेमी एक दिन बन जाएंगे, जीवन मे हमारे संत मिल जाये सत्संग मिल जाये तो एक न एक दिन भक्ति महारानी हमारे अंतःकरण में विराजित होगी। यह बुंदेलखंड भूमि में अनेक संतो ने जन्म लिया, और आज भी जन्म ले रहे है, यह वंदनीय भूमि है.इस अवसर पर दूसरे दिन की भक्तमाल कथा में पधारे श्री जैजै सरकार फतेहपुर वाले, पंडित मदन मोहन दीक्षित, विधायक दमोह अजय टंडन, अभा असाटी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी बडामलहरा,पंडित मोनू पाठक, पंडित चंद्रगौपाल पौराणिक, पंडित महेंद्र दुबे, बूंदाबहु मंदिर के पुजारी रामेश्वर शर्मा, भाजपा महामंत्री पंडित सतीष तिवारी, बटियागढ़ से नरेंद्र व्यास, सेवानिवृत्त शिक्षक जेपी असाटी, असाटी समाज अध्यक्ष आलोक असाटी, ओमप्रकाश, जगदीश, सचिन असाटी गुडिया इंटरप्राइजेज, मुरारी असाटी, शैलजा प्रसून असाटी दलाल, कथा आयोजक सौरभ संदेश असाटी सोपाडी वाले का परिवार, मनोज देवलिया, अजित उपाध्याय, इंजी महेश असाटी, नबल असाटी, आशीष राय, मनोज प्यासी, राजुल चौराहा, आलोक चौबे सहित और भी भक्तों को आरती और माल्यार्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।पत्रकारों का स्वामी जी ने किया सम्मान
भक्तमाल कथा के दूसरे दिन कथा समाप्ति के बाद स्वामी श्री किशोर दास जूदेव जी महाराज ने समस्त पधारे हुए पत्रकारो का श्री बिहारी जी की पट्टि का पहना कर सम्मान किया।

Related Articles

Back to top button