दो मोटर साइकिल आमने सामने भिडी, मां बेटा सहित नातिन की मौत
रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखेड़ा । साईखेडा झिकोली के बीच खेमरिया फार्म हाऊस के पास स्टेट हाईवे 44 पर साईखेडा से झिकोली और झिकोली से साईखेडा आ रही दो मोटर साइकिल सवार की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक मोटर साईकिल पर मां बेटा दो नातिन सहित चार लोग सवार थे जिनमें मुन्नी बाई पति मोतीलाल नौरिया उम्र 50 बर्ष, कृष्ण पाल पिता मोतीलाल नौरिया उम्र 19 बर्ष और नातिन हेमलता पिता नंदूलाल नौरिया उम्र 10 वर्ष उसराय निवासी की घटना स्थल पर मौत हो गई और अन्य मोटर साइकिल पर सवार राधिका पिता मानसिंह 12 वर्ष, राजबाड़ा घायल और दूसरे मोटर साइकिल सवार अर्जुन/कढौरी नौरिया पतई को जबलपुर रैफर कर दिया।
परिजनो ने बताया कि उसराय से मोतीलाल के इलाज के लिए भोपाल जा रहे थे। पिताजी आगे दूसरी मोटर साइकिल से थे खबर मिलने पर घटना स्थल पर वापस लौटै। पुलिस ने मामला कायम कर छानबीन शुरू कर दी।