1 वर्ष से चल रहे सुंदरकांड के पाठ का हुआ समापन

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । यादव धर्मशाला में श्री रामायण जी का पाठ विगत एक वर्ष पूर्व हनुमान जयंती से प्रत्येक पूर्णिमा पर आयोजित किया जा रहा था। हनुमान जयंती के समापन के बाद हवन पूजन कन्या पूजन एवं कन्या भोज के साथ विधिवत समापन किया गया। लगातार कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सामाजिक एवं अन्य लोगों का समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से अमर सिंह यादव, राजेंद्र सिंह यादव, राजू यादव, पप्पू यादव, लालाराम यादव, हरिसिंह यादव, परसोत्तम यादव, करोड़ीलाल एवं सीताराम बेरखेड़ी निवासरत पटेल परिवार शामिल है जिनके सहयोग से निरंतर प्रत्येक पूर्णिमा सुंदरकांड पाठ हुआ।
कार्यक्रम के समापन के लिए श्री रामायण का अखंड पाठ बैठाकर हवन कर कन्या भोजन किया गया और सदस्यों का सम्मान किया गया। इस दौरान राजा दिग्विजय सिंह यादव, नवल किशोर बबलू यादव, वीरेंद्र यादव जनपद सदस्य, पत्रकार कृष्णा बिट्टू यादव, ओमकार यादव पार्षद, नीरज यादव पूर्व जनपद सदस्य,राहुल यादव सोमिल यादव, गोलू यादव, पप्पू यादव, लल्लू यादव आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर 26 अप्रैल को सुल्तानगंज में होने वाले प्रादेशिक स्तर के यादव महासम्मेलन के बारे में रूपरेखा भी तय की गई।